भारत में पहला अंग्रेजी समाचार पत्र_बंगाल गजट
प्रस्तुति -नलिन चौहान
अठारहवीं शताब्दी के दौरान भारत में पहली बार समाचार पत्र का प्रकाशन आरंभ हुआ। अंग्रेज ईस्ट इंडिया कंपनी समाचार पत्रों को सूचना देने के पक्ष में नहीं थी।
यही कारण था कि भारत में 29 जनवरी 1780 को हिक्की का 'बंगाल गजट'या 'द ओरिजनल कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर'नामक पहला अंग्रेजी अखबार निकालने वाले आयरलैंड के जेम्स ऑगस्टस हिक्की को सजा के साथ कारावास भी भुगतना पड़ा।
तब कंपनी सरकार ने समाचार पत्रों को जानकारी देना अपनी प्रतिष्ठा के विरुद्ध माना था।
https://nalin-jharoka.blogspot.com/2020/07/history-of-government-media.html