अजित_डोभाल कौन हैं?
कौन है और क्या है जानें, असली जिंदगी के बारे में कुछ ख़ास बातें :
👉 1945 में एक गढ़वाली उत्तराखण्ड ब्राह्मण परिवार में जन्म, पिता आर्मी में ब्रिगेडियर थे।
👉 1968 में IPS का एग्जाम टॉप किया, केरल Batch के IPS Officer बने।
👉 17 साल की Duty के बाद ही मिलने वाला Medal 6 साल की Duty के ही बाद मिला।
👉 पाकिस्तान में जासूस के तौर पर तैनाती, पाकिस्तान की आर्मी में मार्शल की पोस्ट तक पहुंचे और 6 साल भारत के लिए जासूसी करते रहे।
👉 1987 में खालिस्तानी आतंकवाद के समय पाकिस्तानी Agent बनकर दरबार साहिब के अंदर पहुंचे, 3 दिन आतंकवादियों के साथ रहे। आतंकवादियों की सारी Information लेकर Operation Black Thunder को सफलता पूर्वक अंजाम दिया।
👉 1988 में कीर्ति चक्र मिला, देश का एक मात्र Non Army Person जिसे यह Award मिला है।
असम गए, वहां उल्फा आतंकवाद को कुचला।
👉 1999 में Plane_Hijacking के समय आतंकवादियों से Dealing की !
👉 RSS के करीबी होने के कारण मोदी ने सत्ता में आते ही NSA (National Security Advisor) बनाया !
👉 बलोचिस्तान में Raw फिर से Active की, बलोचिस्तान का मुद्दा International बनाया।
👉 केरल की 45 ईसाई नर्सों का Iraq में Isis ने किडनैप किया। डोभाल खुद इराक़ गए, isis से पहली बार Hostages ज़िंदा_बिना_बलात्कार हुए (महिला) वापिस लौटे
👉 राष्ट्रपति_अवार्ड_मिला।
👉 2015 मई में भारत के पहले सर्जिकल Operation को अंजाम दिया। भारत की सेना Myanmar में 5 किमी तक घुसी । 50 आतंकवादी मारे।
👉 नागालैंड के आतंकवादियों से भारत की इतिहासिक Deal करवाई, आतंकवादी संगठनों ने हथियार डाले।
भारत की Defence Policy को Agressive बनाया। भारत की सीमा में घुस रहा पाकिस्तानी Ship बिना किसी Warning के उड़ाया,कहा बिरयानी खिलाने वाला काम नही कर सकता।
👉 कश्मीर में सेना को खुली छूट दी, Pallet_Gun सेना को दिलवाईं। पाकिस्तान को दुनिया के मुस्लिम देशों से ही तोड़ दिया।
👉 2016 September आज़ाद भारत के इतिहास का 1971 के बाद सबसे इतिहासिक दिन। डोभाल के बुने गए SurgicalOperation को सेना ने दिया अंजाम। PoK में 3 किलोमीटर घुसे। 40 आतंकी और 9 पाकिस्तानी फौजी मारे। दोनों Surgical Strikes में Zero Casuality
Air Surgical Strike की सफलता को तो दुनिया ने सेटेलाइट द्वारा देखा ही है।
👉 कश्मीर से धारा 370 हटाने व शांति की स्थापना में विशेष योगदान
👉 देशभक्त हिंदू_संगठन Vivekanand Youth Forum की स्थापना की।
👉 एक वो बाजीराव था जो कहा करता था मैं दिल्ली जीत सकता हूँ । एक डोभाल है जो कहते है की मैं इस्लामाबाद जीत सकता हूँ, हमें आप पर गर्व है।