*डा.ए.पी.जे अब्दुल कलाम अपनी किताब '"""दि टर्निग प्वाइंट""'में एक महत्वपूर्ण प्रसंग का जिक्र करते हुए लिखते हैं*
*मैं उस दिन अन्ना यनिवर्सिटी मे क्लास लेने के बाद कैन्टीन में अपने साथी प्रोफेसरों के चाय पी रहा था*,
*तभी किसी ने कहा कि आपका एक जरूरी फोन आया है..*
*मैने फोन अटेंड किया तो दूसरी तरफ से आवाज आई कि डा.कलाम मै PMO से बोल रहा हूँ ।*
*प्रधानमंत्री आपसे बात करना चाह रहे हैं ।*
*10 मिनट बाद आपको फिर फोन आएगा। कृपया अटेंड कीजियेगा ।*
*डा.कलाम आगे लिखते हैं कि "वो 10 मिनट बडी मुश्किल से बीते ।*
*पता नही PM साहब क्या बात मुझसे करना चाहते हैं ।*
*तभी फोन आ गया कि डा.कलाम आप लाइन पर रहें।*PM साहब आपसे बात करेंगे*
*और उसके बाद एक भारी आवाज सुनाई पडी*.... ' *डा.कलाम मै अटल बिहारी वाजपेयी बोल रहा हूँ..*
*कैसे हैं आप !*
' *मैने नमस्कार करते हुए कहा कि सर मै ठीक हूँ ।*
*उन्होंने कहा कि डा.कलाम आपने देश की बहुत सेवा की है।*
*लेकिन मैं आपको और बडी जिम्मेदारी देना चाहता हूँ ।*
*मना मत कीजिएगा।*
*हम चाहते हैं कि आप देश के अगले राष्ट्रपति बनें ।"*
*सुनकर मै नर्वस हो गया और कहा कि सर मुझसे नही हो पाएगा ।*
*PM ने कहा कि आप समय ले लीजिए ।*
*अपने दोस्तों से बात कीजिए।*
*मै आधे घंटे बाद आपको फिर काॅल करूंगा और आपका उत्तर हाँ होना चाहिए।*
' *कलाम साहब लिखते हैं कि '* *यह सुनकर मैं बहुत बडी दुविथा में पड गया ।*
*क्या जवाब दूं ।*
*मै अपने मित्रों से बात करने कैन्टीन गया और सारी बात बताई ।*
*दोस्तों ने सुनते ही कहा कि इसमे ज्यादा सोचने की कौन सी बात है । तुम तुरंत हाँ कहो।*
*खैर ठीक आधे घंटे के बाद फिर फोन आया ।*
*PM साहब ने कहा कि"तो डा.कलाम क्या सोचा है आपने?"*
*मैने कहा कि सर मुझे पढाना बहुत अच्छा लगता है। मै इसे छोड नही सकता ।*
*उन्होंने कहा कि पढाना आपका शौक है तो पढाइए न।*
*कौन रोक रहा है आपको ।*
*राष्ट्रपति रहकर भी आप पढा सकते हैं ।*
*तब मैंने हामी भरी और उसके आधे घंटे बाद एस पी जी के अधिकारियो ने पूरे कैंपस को चारों ओर से घेर लिया।*
*मैं आम से खास हो गया*
*आधे घंटे के बाद मै विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गया ।"*
*ये थे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी साहब*
*उन्होंने देश को डा.कलाम जैसा बेहतरीन 'जनता का राष्ट्रपति'दिया*
🙏