Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

अमरीका के अब तक के राष्ट्रपति

$
0
0

 ×

News Nation

अमेरिका में अब तक कौन-कौन बना है राष्ट्रपति, देखें पूरी लिस्ट

अमेरिका चुनाव का अगला राष्ट्रपति कौन होगा यह आज तय हो जाएगा. मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अगर जो बिडेन यह चुनाव जीत जाते हैं तो वह अमेरिका को 46वें राष्ट्रपति होंगे.

White House

व्हाइट हाउस (Photo Credit: फाइल फोटो)

News Nation Bureau | Edited By : Kuldeep Singh | Updated on: 04 Nov 2020, 08:51:00 AM

वॉशिंगटन:

अमेरिका चुनाव का अगला राष्ट्रपति कौन होगा यह आज तय हो जाएगा. मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अगर जो बिडेन यह चुनाव जीत जाते हैं तो वह अमेरिका को 46वें राष्ट्रपति होंगे.

पेश है अमेरिका के अबतक के राष्‍ट्रपतियों की सूची...

 राष्‍ट्रपति  कार्यकाल  पार्टी
1जॉर्ज वाशिंगटन   अप्रैल 30, 1789-मार्च 4, 1797लागू नहीं
2 जॉन एडम्स    मार्च 4, 1797- मार्च 4, 1801फेड्रालिस्‍ट
3थॉमस जेफरसन    मार्च 4, 1801- मार्च 4, 1809डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
4जेम्स मैडिसन   मार्च 4, 1809- मार्च 4, 1817डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
5जेम्स मनरो    मार्च 4, 1817-मार्च 4, 1825डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
6जॉन क्विन्सी एडम्स    मार्च 4, 1825-मार्च 4, 1829डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
7एण्ड्रऊ जैक्सन    मार्च 4, 1829-मार्च 4, 1837डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
8 मार्टन वान ब्यूरेन    मार्च 4, 1837- मार्च 4, 1841डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
9विलियम हेनरी हैरिसन    मार्च 4, 1841- अप्रैल 4, 1841विग
10जॉन टेलर    अप्रैल 4, 1841-मार्च 4, 1845विग
11जेम्स के पोल्‍क    मार्च 4, 1845-मार्च 4, 1849डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
12ज़ेकरी टेलर    मार्च 4, 1849-जुलाई 9, 1850विग
13मिलरड फिलमोर    जुलाई 9, 1850-मार्च 4, 1853विग
14फ्रेंकलिन पियर्स    मार्च 4, 1853-मार्च 4, 1857डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
15जेम्स ब्यूकेनन    मार्च 4, 1857-मार्च 4, 1861डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
16अब्राहम लिंकन    मार्च 4, 1861-अप्रैल 15, 1865रिपब्लिकन
17एंड्रू जाह्नसन    अप्रैल 15, 1865-मार्च 4, 1869डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
18यूलिसिस ग्राण्ट   मार्च 4, 1869-मार्च 4, 1877रिपब्लिकन
19रदरफोर्ड हेस    मार्च 4, 1877-मार्च 4, 1881रिपब्लिकन
20जेम्स गार्फील्ड    मार्च 4, 1881- मार्च 19, 1881रिपब्लिकन
21चेस्टर आर्थर    सितंबर 19, 1881-मार्च 4, 1885रिपब्लिकन
22ग्रोवर क्लीवलाण्ड    मार्च 4, 1885-मार्च 4, 1889डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
23बेंजामिन हैरिसन    मार्च 4, 1889-मार्च 4, 1893रिपब्लिकन
24 ग्रोवर क्लीवलाण्ड    मार्च 4, 1893-मार्च 4, 1897डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
25विलियम मकिन्ली    मार्च 4, 1897-सितंबर 14, 1901रिपब्लिकन
26थियोडोर रोज़वेल्ट    सितंबर 14, 1901-मार्च 4, 1909रिपब्लिकन
27विलियम टाफ्ट    मार्च 4, 1909-मार्च 4, 1913रिपब्लिकन
28 वूड्रो विल्सन    मार्च 4, 1913- मार्च 4, 1921डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
29वारेन हार्डिंग    मार्च 4, 1921-अगस्‍त 2, 1923रिपब्लिकन
30 कालविन कूलिज    अगस्‍त 2, 1923-मार्च 4, 1929रिपब्लिकन
31हर्बर्ट हूवर    मार्च 4, 1929-मार्च 4, 1933रिपब्लिकन
32 फ्रेंकलिन रोज़वेल्ट  मार्च 4, 1933-अप्रैल 12, 1945  डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
33हैरी ट्रूमन  अप्रैल 12, 1945-जनवरी 20, 1953  डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
34ड्वैट ऐज़नहौवर  जनवरी 20, 1953-जनवरी 20, 1961  रिपब्लिकन
35जॉन एफ केनेडी    जनवरी 20, 1961-नवंबर 22, 1963डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
36लिंडन जॉनसन  नवंबर 22, 1963-जनवरी20, 1969  डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
37रिचर्ड निक्सन  जनवरी 20, 1969-अगस्‍त 9, 1974  रिपब्लिकन
38 जेरल्ड फोर्ड  अगस्‍त 9, 1974-जनवरी 20, 1977  रिपब्लिकन
39जिमि कार्टर  जनवरी 20, 1977-जनवरी 20, 1981  डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
40रोनाल्ड रीगन    जनवरी 20, 1981-जनवरी 20, 1989रिपब्लिकन
41जार्ज हर्बर्ट वाकर बुश    जनवरी 20, 1989-जनवरी 20, 1993रिपब्लिकन
42विलियम क्लिंटन    जनवरी 20, 1993-जनवरी 20, 2001डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
43जार्ज डब्‍ल्‍यू बुश   जनवरी 20, 2001-जनवरी 20, 2009 रिपब्लिकन
44बराक ओबामा    जनवरी 20, 2009- जनवरी 20, 2017डेमोक्रैटिक रिपब्लिकन
45डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2017 - अभी तकरिपब्लिकन

 

First Published : 04 Nov 2020, 08:51:00 AM
   

For all the Latest World News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

Next Story

बाथरूम में लगा था फ्रांस की रानी का आईना, जब परिवार को पता चला तो उड़े होश

एक परिवार यह जानकर दंग रह गया कि एक बार उनके बाथरूम में लटका एक आईना फ्रांस की अंतिम रानी मैरी एंटोनेट का था. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, प्राचीन आईना 40 सालों से बाथरूम में लटका हुआ था, जबकि वे इसके वास्तविक मूल्य से बेखबर थे.

Mirror of Queen France

मैरी एंटोनेट का आईना (Photo Credit: पूर्व ब्रिस्टल नीलामी)

News Nation Bureau | Edited By : Shailendra Kumar | Updated on: 04 Nov 2020, 08:28:58 AM

नई दिल्ली:

दुनिया अजब-गजब लोगों के साथ अजीब चीजों से भी भरी पड़ी है. आप कई बार जो फिल्मों में देखते है, ठीक वैसे ही कारनामा कभी-कभी आपके सामने भी हो जाता है. कुछ ऐसा ही एक परिवार के साथ हुआ है. दरअसल, एक परिवार यह जानकर दंग रह गया कि एक बार उनके बाथरूम में लटका एक आईना फ्रांस की अंतिम रानी मैरी एंटोनेट का था. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, प्राचीन आईना 40 सालों से बाथरूम में लटका हुआ था, जबकि वे इसके वास्तविक मूल्य से बेखबर थे. इस छोटे से आईने का आकार 19 इंच/15 इंच है. अब ब्रिस्टल, ब्रिटेन में एक नीलामी में इसके कम से कम 8 हजार पाउंड (7.6 लाख रुपये) में बिकने की संभवना है. 

यह भी पढ़ें : चीन-पाक को मिलेगा करारा जवाब, 3 और राफेल आज पहुंच रहे भारत

माना जाता है कि आईने को नेपोलियन III की पत्नी, महारानी यूजनी द्वारा खरीदा गया था, जिन्होंने मैरी एंटोनेट की संपत्ति से कई आइटम खरीदे थे. पूर्व ब्रिस्टल नीलामी के अनुसार, प्राचीन 18वीं सदी के फ्रांसीसी आईने के फ्रेम में अखरोट की नक्काशी की गई है. फ्रेम पर एक उत्कीर्ण चांदी की पट्टिका में लिखा है, यह ग्लास पूर्व में मैरी एंटोनेट के नाम था और नेपोलियन के प्रभाव की बिक्री पर खरीदा गया था.

यह भी पढ़ें : Fact Check : दीपावली में चीन की अस्थमा फैलाने की साजिश का जानें सच

फॉक्स न्यूज के अनुसार, परिवार के एक सदस्य को अपनी दादी से आईना विरासत में मिला और इसे अपने बाथरूम में लटका कर रखा, न कि इसकी असली कीमत का एहसास हुआ. चांदी की पट्टी पर जो लिखा था, उसको भी उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. उनको यह मजाक लग रहा था. उन्होंने कहा, 'यह इतिहास का एक वास्तविक टुकड़ा है- अठारहवीं शताब्दी के सबसे प्रसिद्ध आंकड़ों में से एक मूर्त लिंक.'मैरी एंटोनेट फ्रांस की अंतिम रानी थीं, उन्होंने लुई XVI से शादी की. उन्होंने 1774 और 1792 के बीच शासन किया. उन्हें फ्रांसीसी क्रांति के दौरान मार दिया गया था.

First Published : 04 Nov 2020, 08:28:05 AM
   

For all the Latest Offbeat News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles