Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

एक असभ्य सवाल*

$
0
0

 *एक असभ्य सवाल*



वे जानना चाहते हैं

कि क्या कर रही हैं

औरतें

किसान आंदोलन में


इन्हें बहुत पुरानी आदत है

औरतों को 

घर में देखने की

लक्ष्मण रेखा के भीतर


औरतों को

बिस्तर पर देखने की

दिल बहलाव के

खिलौनों की तरह


इन्होंने बनाई है

बड़ी मशक्कत से जगह 

औरतों के लिए

जूतियों के पास


सीली लकड़ी की तरह

रसोईं में धुंधुआती औरतें

घड़ों पानी सिर पर लादे

खानदान का पानी बचाते

गोबर पाथते

लकड़ियां बीनतें

आटों के पहाड़ सानते

धरती का सारा कपड़ा 

पटक पटक पछींटतें

पनघट पर 

मरघट पर

पौरुष के अंगूठे तले 

कसमसाती

बिलबिलाती

घुटती जलती 

मर मर जीती

जीते जी मरती

सत्ता की चौखट पर 

नाक रगड़ती

माथा फोड़ती

एड़ियां घिसतीं औरतें 

देखने की 

देखते रहने की

बहुत पुरानी आदत है इन्हें


लड़ती औरतें

झगड़ती औरतें

हक़ मागतीं

न्याय गुहारती

ऊंची आवाज़ में चीखती

चिल्लातीं नाचती गाती 

नारे लगाती 

पुरुषों के कंधे से

 कंधा लगाए ही नहीं

बल्कि पूरी व्यवस्था को

कंधा देती औरतें

किसी भी 

सभ्य समाज के लिए 

ठीक नहीं होतीं


अपनी बनी बनाई

औक़ात के बाहर

निकलते ही औरतें

बन जाती हैं मनुष्य

औरतों का मनुष्य होना

असभ्यता का लक्षण है


इसीलिए

वे पूछ रहे हैं

एक बेहद मासूम लेकिन

असभ्य सवाल

कि औरतें क्या कर रही हैं

किसान आंदोलन में


और वे भूल जाते हैं

कि धरती पर

खेती की शुरुआत

औरतों ने ही की थी


वे शायद यह भी भूल गए हैं

कि धरती को

मां भी कहा जाता है

और हर मां

पहले औरत ही होती है

माई लॉर्ड!



*-हूबनाथ*


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>