Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

मीडिया महारथी या सारथी का चुनाव





Image may be NSFW.
Clik here to view.

समाचार4मीडिया.कॉम इस दौर के उन संपादकों व वरिष्ठ पत्रकारों को जिन्होंने हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में मिसाल कायम की है को सम्मानित करने के लिए मीडिया महारथी का आयोजन करने जा रहा है। इन मीडिया महारथियों के चुनाव के लिए आगामी 22 अप्रैल को ज्यूरी मीट का आयोजन इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली में किया जायेगा। मीडिया महारथी समारोह का आयोजन 20 मई को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया जायेगा।
मीडिया महारथी में उन संपादकों-पत्रकारों से रूबरू करवाया जायेगा, जिन्होंने न केवल अपने संस्थान के माध्यम से, बल्कि अपने व्यकिगत प्रयासों से हिंदी पत्रकारिता व हिंदी पट्टी के पत्रकारों के हित में अग्रणी भूमिका निभाई है।
मीडिया महारथी की सूची में उन्हीं संपादकों व पत्रकारों को शामिल किया गया है जो फिलहाल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। टॉप 50 हिंदी मीडिया महारथी का चयन समाचार4मीडिया के सम्मानित पाठकों व आदरणीय ज्यूरी के माध्यम से किया जाएगा।
ज्यूरी में बीबीसी हिंदी की पूर्व हेड अंचला शर्मा, मशहूर थियटर कलाकार अरविंद गौण, प्रसिद्ध हिंदी कवि अशोक वाजपेयी,वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेद प्रताप वेदिक, पूर्व सीबीआई डायरेक्टर जोगिंदर सिंह, प्रसिद्ध गीतकार निदा फाज़ली, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविधालय के वाइस चांसलर बी के कुठियाला, वरिष्ठ शिक्षाविद व अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार पुष्पेश पंत, लोकसभी टीवी के सीईओ राजीव मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय और लोकसभा के पूर्व जनरल सेक्रेट्री सुभाष कश्यप शामिल हैं।

Voting Criteria

o पत्रकारिता के क्षेत्र में भूमिका और योगदान
o संस्थान जिसमें कार्यरत हैं उसे आगे बढ़ाने में संपादक की भूमिका
o व्यक्तिगत तौर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान
अगर आप इन संपादकों व पत्रकारों के अलावा किसी अन्य संपादकों व वरिष्ठ पत्रकारों को इस सूची जोड़ना चाहते हैं, तो उनका नाम, पद और प्रोफाइल हमें arif@exchange4media.com या mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं।


Rules
ऽ ऑनलाइन वोटिंग केवल 25 अप्रैल तक ही खुली है।
ऽ अगर आप इन संपादकों व पत्रकारों के अलावा किसी अन्य संपादकों व वरिष्ठ पत्रकारों को वोट करना चाहते हैं, तो उनका नाम, पद और प्रोफाइल हमें arif@exchange4media.com या mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं।
ऽ वोटिंग के साथ साथ अपना नाम, फोन नंबर व ईमेल आइडी जरूर इंट्री करें।
ऽ जूरी द्वारा लिए गए निर्णय ही अंतिम रूप से मान्य होंगे।

Contact
For Editorial Queries:
Niraj Singh : niraj@exchange4media.com
9818848564
Haresh Kumar : haresh@exchange4media.com
9819745330
Arif K Mansuri : arif@exchange4media.com
9911612929
For Sponsorship Queries:
Rohit Sardana : rsardana@exchange4media.com
98113 77592
Amit Bhalla : amitbhalla@exchange4media.com
9899112450

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles