सज्जाद जहीर का एक उल्फत पैगाम रज़िया के नाम ''
सज्जाद जहीर एक ऐसे प्रगतिशील शायर जो अदब और अदीब की दुनिया का नायाब हीरा - उनके लिखे पत्र को पढ़ रहा था सोचा आज आपको उनके लिखे पत्र को साझा करु - कबीर
सज्जाद जहीर : प्रगतिशील लेखक संघ के मुंशी प्रेमचन्द जी के साथ मूल संस्थापको में से एक है . पाकिस्तान कम्युनिस्ट पार्टी के भूतपूर्व मंत्री , जिन्हें 1947 के बाद भी जेल की चहारदीवारी के भीतर साँसे लेनी पड़ी :
सेन्ट्रल जेल 16 नवम्बर 1947
मेरी प्राण प्यारी ,
इस हफ्ते मुझे तुम्हारे तीन ख़त मिले | एक में परेशानी और गुस्सा , दूसरा बहुत मीठा व प्यारा और तीसरा रंज से भरा | एक उत्तर लिखने बैठता हूँ , तो साकार तुम मेरी आँखों के आमने सामने घुमने लगती हो | जैसी तुम असल में हो , वैसी ही यहाँ हो ; यानी कभी -- कभी बड़े गुस्से में मुझसे खफा और मेरी तरफ से मन में तरह -- तरह के शकूक और तोहमत और कभी , बस क्या कहूँ कैसी नरम , अच्छी , मीठी रसीली ! तुम्हारी ही दिल लुभाने वाली बाते और मेरी नजरो में बस रही है ! लेकिन सिर्फ तुम ऐसी होती , तो मुझे कितनी मायूसी होती ! तुम्हारी सूरत जो मेरे दिल में बसी है वे सब विशेषताए रखती है , जो ब्रम्हा , विष्णु व शिव की विशेषताए है | यानी निर्माण , पालन , और विनाश | मेरा मन तुमको तरह - तरह के रूपों में देखता है और हर तरह से तुम्हारी पूजा करना चाहता है और करता है | बेगम जान ! आपसे सिर्फ यह इल्तिजा है कि इन देवताओं के बुलंद मर्तवे का इस्तेमाल करके -- कही मेरे साथ वैसा न करना , जैसा शिवजी ने कामदेव के साथ किया था . जांति हो , क्या हुआ था ? शिवजी किसी बड़ी तपस्या में बरसों से लगे थे | कामदेव ! यानी इश्क के शरीर देवता ने इनके ताप को तोड़ना चाहा | बाहर की मस्त हवाए खुशबुओ और हुस्न तमाम अश्को के साथ वह उनके सामने आकर अपने करिश्मे दिखाने लगा | आखिर शिवजी ने गुस्से में आकर अपनी तीसरी आँखे खोल दी और ये बेचारे कामदेव जलकर राख हो गये | लेकिन यह न समझना कि इसके बाद कामदेव हमेशा के लिए खत्म हो गये |उनका जिस्म बेशक जल गया , पर अब उन्होंने बेजिस्म होकर इंसानों के दिल में जगह कर ली | तो जानेमन ! जरा होशियार ! अब आप अपनी पालन व निर्माण वाली विशेषताए ज्यादा इस्तेमाल किया कीजिये , नही तो मेरी मुहब्बत आपके दिल को चैन न लेने देगी ! तुम कहती होगी कि इनको हो क्या गया है , जो ऐसी बहकी बहकी बाते कर रहे है ? लेकिन सचमुच , आज तो जैसे कुछ हो ही गया है ! यह साल का अच्छा महीना , गुलाबी जाड़े ठंठी राते , खुशगवार दिन नीला आसमान और फिर तन्हाई ! यह जुदाई हसरतो का खून है ! तुम इतनी दूर कि ख्याल भी वह तक न पहुचे ! और दिल है कि बस हर पल तुमको -- तुमको और बार -- बार तुमको चाहता है ; पुकारता है ढूढता है , लेकिन तुम्हारी आवाज तक नही सुन पाटा ! इस भयानक सन्नाटे में गश्त लगाने वाले की आवाज ही बार -- बार सुनाई देती है और मायूसी और गहरी हो जाती है |
प्यारी , असल में बात यह है कि यह अजीब जगह है ! इंसान पर अजीब असरदार तरीके से असर डालती है | सहज -- सहज गौर व फ़िक्र की ताकत जैसे टूटने -- सी होने लगती है | हम हँसते -- बोलते , लिखते पढ़ते है , लेकिन सतही तौर पर | जिन्दा रहने के लिए ; जिन्दगी में उम्मीद व उमंग को कायम रखने के लिए , आपनी रूह की सारी ताकत इस्तेमाल करनी पड़ती है | उफ़ , यह मनहूस मरघट ! हाँ , यहाँ से रिहाई कभी न कभी जरुर होगी | मगर जख्म कभी न भरेगे , जिन्होंने दिमाग को मफलुज , दिल को साकत और रूह को मुर्दा कर दिया है |
आजकल यहाँ सियासी कैदियों में बराबर छूटने के चर्चे हो रहे है | इसीलिए लिखने पढने का कोई संजीदा काम मुमकिन नही है | बस , सिर्फ हल्के हल्के नाबिल पढता हूँ | अजीब जिन्दगी है ! तुमसे कब मुलाक़ात होगी या जाड़े भी यू ही गुजर जायेगे ? ..........
तुम्हारी आँखों व लबो , सबसे प्यार !
--------------- तुम्हारा चाहने वाला
--------- सज्जाद जहीर