Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

मेरी प्रथम पाठशाला मेरे गाँव में / गीताश्री

$
0
0

 मेरी प्रथम पाठशाला मेरे गाँव में / गीताश्री 


“नहीं हुआ है अभी सबेरा 

पूरब की लाली पहचान 

चिड़ियों के जगने से पहले 

खाट छोड़ उठ गया किसान “


ये कविता सुनते पढ़ते हम बड़े हुए हैं. दिमाग पर बहुत अलग असर है. 

हम तो गाँव में काफी रहे. हम खेले हैं खेतों में. दहाउड़ काका जब हल चलाते थे, फिर खेत प्लेन करते थे, हम उस पर सवार हो जाते थे. पूरा खेत चक्कर लगाते थे. बड़ा -सा बथान था, जहाँ मवेशी बँधे रहते. प्रेमचंद का हीरा मोती हमारे घर में भी था. गायें , भैंसे सब . 

हमारी हर छुट्टी गाँव में बीतती थी. आज लोग पहाड़ पर, समंदर किनारे जाते हैं. हमारी लिली फुआ ने बचपन में कहा था- याद है. भूलती नहीं . 

“ बउआ, हमरा लेल हमर गाँव ही कश्मीर है.. ओतने सुंदर “ 

मेरे ज़ेहन में बस गया. फिर शिकायत खत्म कि बाबूजी हमें हर बार गाँव क्यों ले आते हैं, क्यों नहीं नैनीताल ले जाते हैं. हमारी दुनिया सीमित थी- गाँव , गाछी, चौर ( नदी), पोखरा, खेत और टोला-मोहल्ला और पेंठिया ( हाट) तक. 

कुछ दिन गाँव के स्कूल में पढ़े. मेरी प्रथम पाठशाला गाँव में है. 

आज भी है. 

पिछले दिनों गई थी. नयी बिल्डिंग बन गई है. पुराना ढाँचा अब भी है. वो कमरा भी है जिसमें मैं बोरा बिछा कर पढ चुकी हूँ. 

और हमारे गुरु जी “ ढब ढब “ मास्टर जी , जो हमारे घर पर ही रहते थे. सरकारी टीचर थे, जिन्हें हमारे बाबा ने कमरा दे दिया था रहने के लिए. वो बदले में हमें शाम को पढ़ा दिया करते थे. मेरी कहानी में वे बार-बार आते हैं, झांकते हैं. 


- मैं किसान की पोती हूँ !!


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles


संजू सैमसन बने केपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी; कोच्चि ने खरीदा


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar जून,2015


अच्छा सिला दिया तूने - Achha Sila Diya Tune (Sonu Nigam, Bewafa Sanam)


Attitude Shayari in Hindi 2020 (हिंदी में ऐटीट्यूड स्टेटस)


बिहार : मुखिया से विधान सभा तक पहुंचे हैं रफीगंज के विधायक मो. नेहालउद्दीन


22 भाषाओं के नाम और भारत के राज्य


Trick to Remember the names of all Sikh Gurus in HIndi - सिख धर्म के दस...


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar फरवरी ,2015


भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादकों की सूची - List of Musical...


विशेष : कश्मीर की आदि संत-कवयित्री ललद्यद



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>