Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

ज्योतिषीय नजर में किसान आंदोलन

$
0
0

: किसान आंदोलन पर ज्योतिष का आंकलन 👆

[

: किसान आंदोलन के भविष्य और भावी दशा दिशा पर एक  और भविष्यवाणी :-


 🌺किसान आंदोलन पर 🌺 


🌺22 फ़रवरी 2021 से मंगल के वृषभ राशि प्रवेश से किसान आंदोलन समाप्ति की ओर 🌺


🌹🌹ज्योतिषिय व्याख्या 🌹🌹

👇🏾👇🏾👇🏾


🌺कृषि कारक राशि , वृषभ राशि  पर राजनीति के कारक ग्रह , 

राहु जो वृषभ राशि पर उच्च के चल रहे है 🌺


🌺तथा किसानो के कारक ग्रह शनी अपनी भूमि तत्व की राशि मकर पर स्वग्रही चल रहे है साथ में जीव कारक ग्रह एवं सरकार के मंत्री का कारक ग्रह बृहस्पति नीच का होकर असहाय होकर , 

शनी के साथ युति में है , 🌺


🌺वृश्चिक राशि का उच्च का केतु  आंदोलन की उद्दिग्नता एवं हिंसात्मक प्रवित्ति को भड़का रहा है 🌺


🌺सरकार राजा का कारक ग्रह सूर्य। मकर राशि  में गिरफ़्त में है 

सरकार का कारक ग्रह सूर्य का मंत्री बृहस्पति नीच होने से आंदोलन समाप्त करवाने के लिए उचित सलाह नही दे पा रहा है 🌺


🌺साथ ही साथ  सरकार के सैनिक पुलिस का कारक ग्रह मंगल हालाँकि स्वग्रही है , मज़बूत है किंतु  

राजनीति के कारक ग्रह ग्रह राहु के उच्च अवस्था में स्वतंत्र होने से 

किसान आंदोलन भड़का हुआ है 🌺


🌺किंतु जैसे ही सैन्य पुलिस एवं सरकार का कारक ग्रह सूर्य का सेनापति मंगल 22 फ़रवरी 2021 को वृषभ राशि में प्रवेश करेगा 

जहाँ राहु पहले से विद्यमान उच्च के राहु को दबाएगा एवं कंट्रोल करेगा 🌺


🌺 वृषभ राशि में आते ही मंगल की चतुर्थ दृष्टि सूर्य की राशि सिंह राशि पर होगी जिससे सरकार को आंदोलन समाप्त करवाने के लिए फ़ैसला लेने के लिए बल मिलेगा 🌺


🌺वृषभ राशि में आते ही मंगल पर बृहस्पति की पूर्ण पंचम दृष्टि सरकार के मंत्री के कारक ग्रह बृहस्पति की दृष्टि पड़ने से मंगल को और अधिक बल मिलेगा 🌺

🌺 मंगल की पूर्ण सप्तम दृष्टि मंगल के ही राशि वृश्चिक पर पड़ेगी 

जिससे वहाँ पहले से उपस्थित उच्च के  केतु की उद्दिग्नता एवं आंदोलन हिंसात्मक प्रवित्ति को , मंगल कठोरता से लगाम लगाएगा 🌺


🌺जिससे 22 फ़रवरी के बाद सरकार के सैन्य कारक सेनापति मंगल ग्रह  , राहु शनी द्वारा पैदा किए गए किसान आंदोलन को पूर्णतः  कुचल कर या समझौता करवा के दबाव पूर्वक , समाप्त करवा देगा 🌺


🌹महादेव से विनती है , जन हानि न हो , 

     महादेव सबका कल्याण करे 🌹


🌹ग़लतियों के लिए क्षमा 🌹


आपका स्नेहकांक्षी 

DEENA NATH SAHU 

INTERNATIONAL-ASTROLOGER

M.Sc.(PHYSICS )

M.B.A.(H.R.)

CITY -RAIPUR

STATE- CHHATTISGARH

COUNTRY -INDIA 

MO NO :-91-9165488170

[2/4, 05:19] +91 98883 21419: This astrologer has been honoured with Global award


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>