भयभीत है भारत, हो गया कोरोना का भारत meविस्फोट, एक दिन में दो लाख से ज्यादा नए केस, इतनी मौतें
कोरोना का दूसरा दौर डरावनी तस्वीर कर रहा पेश …
लगातार सामने आ रहे कोरोना के नए-नए रिकॉर्ड
ध्वस्त हो गए कोरोना के सभी रिकॉर्ड
Corona Blast in India : भारत को अब कोरोना वायरस भयभीत कर रहा है| देश में इसका फैलाव इस कदर शुरू हो गया है कि एक-एक दिन में आने वाले केसों की संख्या देखते ही देखते दो लाख के आंकड़े को छू गई है| पिछले 24 घटों में देश में कोरोना वायरस के दो लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किये गए हैं और हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं| मतलब अब भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,00,739 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 पहुंच गई है और 1,038 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,73,123 हो गई है।
हालाँकि, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,40,74,564 में इतनी संख्या में लोग 1,24,29,564 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं| इसलिए देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,71,877 है| आपको बतादें कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,20,03,415 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं| जिनमें से 13,84,549 सैंपल बीते बुधवार को टेस्ट किए गए|
इससे पहले भी टूटा था रिकॉर्ड केस आये थे सामने ….
इससे पहले भी देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1,84,372 नये मामले सामने आए थे और 1,027 लोगों की मौत हुई थी|