वृहद मातृभूमि वृक्षारोपण शुभारंभ 1111 वृक्ष लगाने का लक्ष्य,
रोटरी गार्डन की नगर को मिली सौगात
-
NBT24
खबर मेघनगर से......…...............

✍️फारुख शेरानी✍️
मेघनगर ।प्रकृति हमारी मां है और हमें अपनी भारतीय संस्कृति से प्रेरणा मिलती है कि हमें अपने माता-पिता को जीवन में भगवान स्वरूप दिखाया है. वृक्षारोपण उसी श्रंखला में अपने मातृभूमि की सेवा है उक्त स्वागत भाषण रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने कहा व अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब अपना मेघनगर के साथियों ने पुष्प से किया. समारोह का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ व संघचालक आकाश चौहान द्वारा उद्यान में प्रथम वृक्षारोपण किया गया श्री चौहान ने भारतीय परंपरा व वेदों में दिए प्रारूप को समझाया एवं वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाने व उनका महत्व बताया व रोटरी क्लब के कार्यो की सराहना की. समारोह के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, समाज सेवी उद्योगपति विनोद बाफना, जयंत सिंघल, आत्म स्वरूप सिन्हा, मेघनगर के प्रथम चार्टर्ड अकाउंटेंट बलवंत हाड़ा ने मां भारती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। गणेश वंदना श्रीमती चंदनबाला शर्मा ने मधुर आवाज से कि. समारोह में रोटरी क्लब अपना मेघनगर के संस्थापक भारत मिस्त्री, मांगीलाल नायक, डॉक्टर किशोर नायक, महेश प्रजापति ,राजेश भंडारी, कयूम खान, पंकज राका, निसार पठान, नारायण नायक, ऋषि राका आदि ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भंडारी, विमल जैन, सलीम सेरानी,अनूप भंडारी पंकज बडोला भूपेंद्र बरमंडलिया, दशरथसिंह कट्ठा, सुनील डाबी , फारुख शेरानी रहीम शेरानी, इमरान शेख, कवि निसार पठान आदि मौजूद थे. उद्योगपति व समाजसेवी विनोद बाफना, आत्म स्वरूप सिन्हा, जयन्त सिंघल आदि ने अपने उद्बोधन में समाज को वृक्षारोपण कार्य के महत्व के बारे में बताते हुए रोटरी उद्यान को तन, मन, धन से सहयोग की घोषणा की. समारोह के अगले चरण में सावन माह में हो रही भगवान शिव जी की पूजा अर्चना पर प्रश्न उत्तर में जिस महिलाओं ने सही उत्तर दीया उन्हें पुरस्कृत किया गया. अतिथि बलवंत हाड़ा ने अपने उद्बोधन में अपने पिता के दिखाए मार्ग पर चलकर कई कार्यक्रम जिससे समाज को लाभ हो सके व नई दिशा दिखाते हुए मेघनगर ग्राम को नया रोल मॉडल बनाने की रोटरी क्लब को आग्रह किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सोनी ने अपने उद्बोधन में रोटरी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए रोटरी के कार्यों की सराहना करते हुए 1111 पौधे का वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्णता सहयोग की घोषणा की व जल्द से जल्द मेघनगर में स्व सहायता समूह से सिलाई व अन्य कार्य हेतु आश्रम स्थल पर प्रारंभ करने की घोषणा की. उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने बताया आज हमारा प्रथम चरण जिसमें 251 पौधे मई ट्री गार्ड लग चुके हैं व उद्यान का कार्य चालू हो चुका है. कार्यक्रम के अंतिम चरण में अतिथि व श्रोताओं का आभार सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने माना व राष्ट्रगान रोटेरियन आरती भानपुरिया ने करवाया।

Popular posts from this blog
100 दिन नही साल के 365 दिवस देशवासियों के रोजगार की गारंटी हो :- डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी सांसद, राज्यसभा मध्यप्रदेश
NBT24 ✍️झाबुआ से योगेन्द्र नाहर✍️ प्रश्न देश के हर गरीब मजदूर भाई बहनों के रोजगार गारंटी योजना के लिए झाबुआ - लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर (राज्यसभा सदन) संसद में आज लोक कल्याणकारी प्रश्न पूछने का अवसर मिला। विपक्ष नही चाहता सदन चले, वो सिर्फ हंगामा कर के देश का महत्वपूर्ण समय खराब कर रहे हैं। भारी हंगामे के बीच खास सवाल.......! लोकहित में...... देश के जनजाति क्षेत्रों में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 100 दिन के स्थान पर 365 दिवस रोजगार देकर पलायन करने वाले लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के विषय पर प्रश्न पूछा। जनजाति कार्य मंत्री माननीय श्री अर्जुन मुंडा जी द्वारा संतोषजनक जवाब देश वासियों के लिए प्रदान किया गया। आदिवासी भाइयों और बहनों के विकास के लिए केंद्र की भाजपा सरकार सदैव संकल्पित है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, इसी मूल मंत्र के साथ.......! जय हिन्द।। नर्मदे हर।।
भाजपा को झटके पर झटका दे रहे है थांदला आईटीसेल विधानसभा अध्यक्ष रुस्माल मेडा
NBT24 खबर खवासा से.................... थांदला - केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। दोनों ही महंगाई रोकने में विफल साबित हुई है। एक तरफ कोविड - 19 के चलते लोकडाउन झेलने, दूसरी तरफ पेट्रोल, डीज़ल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों से जहां मध्यम वर्ग की कमर टूटी हुई है, वहीं जनता में भी सत्तापक्ष के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है। झाबुआ जिले कि थांदला विधानसभा में विगत कुछ समय से भाजपा के कार्यकर्ताओ का पार्टी के प्रति मोह भंग होता दिख रहा है, इस बात को फायदा उठाकर थांदला आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रूस्माल मेड़ा भाजपा को लगातार झटके पर झटके दिए जा रहे हैं। आज फिर विधानसभा क्षेत्र थांदला की ग्राम पंचायत खवासा एवम् आसपास के ग्रामों से भाजपा एवम् अन्य संगठनों के करीब 100 से 120 कार्यकर्ताओ ने रूस्माल मेडा के प्रयासों से कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, थांदला जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, प्रदेश कांग्रेस सचिव जसवंत भाबर, खवासा ब्लॉक अध्यक्ष भुरू सिंगाड़, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नन्दलाल मेण, कमलेश पटेल, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष अरुण ओहार
Comments