Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

केवल बातूनी फेंकू राम

$
0
0

 ध्यान दें,

जनता की आवाज़ 

सिर्फ पेट्रोल-डीजल ही महंगा नहीं हुआ

2014 के पहले:-

सीमेंट की कीमत 195 रुपये थी

अब 410 रुपए हो

स्टील की कीमत 3600 रुपये थी,

अब 6500 रुपए

रेत की 1500 रुपए की ट्राली,

आज 6000 रुपए में

मोटरसाइकिल की कीमत 50,000 रुपये थी।

अब 90,000 रु.

मेडिक्लेम बीमा 1049 रुपये प्रति 1 लाख था,

अब रु.4100

डिश रीचार्ज 110 रुपए था,

अब 450 रुपए

350 रुपये का था गैस सिलेंडर,

अब 880 रु

गैस सब्सिडी 250 रुपये थी,

अब 0 जीरो

यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए अधिकतम 100 रुपये,

अब रु.10000

60 साल में अकेले देश का था 55000 करोड़ का कर्ज,

अब 1 लाख 8000 करोड़ है

ड्राईविंग लाईसेन्स 250 मे बनता था

अब 5500 मे बनता है।

घरेलू असलहा का रिन्यूल 1000 में होता था

अब 6000 में होता है

40 करोड़  गरीबी रेखा मे थे,

अब 80 करोड़ आबादी गरीबी रेखा के नीचे जा चुके हैं

रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट 5 रुपये,

अब प्लेटफार्म टिकट50 रु

मिट्टी का तेल 20 रुपये प्रति लीटर,

अब 60 रुपए प्रति लीटर और मिलना भी बन्द हो गया है


मोबाइल इनकमिंग फ्री था

अब इनकमिंग जारी रखने के लिए 49 रूपये प्रतिमाह देना पड़ता है 


ATM से पैसे निकालने का चार्ज Rs.0 था

अब 3 बार से ज्यादा निकालने पर हर बार 105 रुपये


देश पर 70 सालों में 54 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था। जो साथ सालों में बढ़कर अब 104 लाख करोड़ हो गया


सकल घरेलू उत्पाद प्लस 11% था

अब माइनस 24%


बेरोजगारी दर 2% थी,

अब 22% से भी ज्यादा है


7 साल बीत चुके हैं, निम्नलिखित से क्या हुआ


1) कोई बड़ा अस्पताल नहीं बनाया गया।

2) न वाड्रा को जेल भेजा गया।

3) न ही हम विश्वगुरु बन पाये।

4) न 15 लाख प्राप्त हुए।

5) कोई काला धन वापस नहीं आया। 

6) न दाऊद, नीरव मोदी, मेहूल चौकसी और विजय माल्या या किसी एक बैंक भगौड़े को पकड़ कर भारत वापस लाया गया। 

7) 7 साल मे कोई रोजगार नहीं।

8) न गंगा मईया स्वच्छ हो पाई।

9) महिलाओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके।

10) कोई स्मार्ट सिटी नहीं मिला।

11) कोई बुलेट ट्रेन नहीं चली।

12) कोई आतंकवादी गतिविधी या घटना नहीं रुका

13) कोई मुद्रास्फीति कम नहीं हुई।

14) कोई पेट्रोल-डीजल सस्ता नहीं हुआ।

15) किसी किसान को सही कीमत नहीं मिली।

16) कोई कश्मीरी पंडित घर नहीं लौटा

17) न स्टार्टअप इंडिया।

18) न मेक इन इंडिया।

19) न स्किल इंडिया।

न डिजिटल इंडिया।

21) कोई अच्छे दिन नहीं आए।

22) साहब की लाल आँखो से न चीन घबराया और न पाकिस्तान


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles


101+ Anmol Vachan in Hindi |सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन


भारत के प्रमुख वाद्ययंत्र और उनके वादकों की सूची - List of Musical...


वारूँ - Vaaroon (Romy, Mirzapur)


Attitude Shayari in Hindi 2020 (हिंदी में ऐटीट्यूड स्टेटस)


बिना छतरी का सेटअप बॉक्स कौन सा होता है?


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar अक्टूबर,2015


बिहार : मुखिया से विधान सभा तक पहुंचे हैं रफीगंज के विधायक मो. नेहालउद्दीन


झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का इतिहास


विशेष : कश्मीर की आदि संत-कवयित्री ललद्यद


विश्व के सभी प्रमुख देशों के राष्ट्रीय पशु/जानवरों के नाम की सूची



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>