'
बेटी ने संभाला पिता का उत्तराधिकार
एक सुखद सूचना के साथ आया 'किस्सा'का नया अंक।पिछले 9 साल से कथाकार शिव कुमार शिव के सम्पादकत्व में नियमित निकल रही यह पत्रिका उनके निधन के बाद भी अपनी निरंतरता को बरकरार रखेगी यह खुश खबर उनकी बिटिया व हिंदी की महत्वपूर्ण कवयित्री Anamika Shiv ने ताजे अंक 26 में दी है।'अपनी बात'में उन्होंने साफ-साफ लिखा है,'हम प्रतिबद्ध हैं उनकी आंखों में पले स्वप्न को समृद्ध करने के लिए'यह भी कि 'किस्सा कायम रहेगा'।
यह दृढ़ता,यह हौसला और यह प्रतिबद्धता जाहिर करती है कि पिता का सपना अब न कमजोर पड़ेगा,न धुंधला।पिता शिव कुमार शिव की यह लाडली बिटिया अपनी सक्रिय रचनात्मकता से इसे शिखर तक ले ही जाएगी।यह उसका प्रस्थान बिंदु है।आगे
मंगल गान हैं ही।