Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

ये उन दिनों की बात है जब.....

 *गांव - गिरांव*


कभी नेनुँआ टाटी पे चढ़ के रसोई के दो महीने का इंतज़ाम कर देता था!


कभी खपरैल की छत पे चढ़ी लौकी महीना भर निकाल देती थी  और कभी बैसाख में दाल और भतुआ से बनाई सूखी कोहड़ौरी,  सावन भादों की सब्जी का खर्चा निकाल देती थी‌!


वो दिन थे,  जब सब्जी पे

खर्चा पता तक नहीं चलता था!


देशी टमाटर और मूली जाड़े के सीजन में भौकाल के साथ आते थे  लेकिन खिचड़ी आते-आते उनकी इज्जत घर जमाई जैसी हो जाती थी!


तब जी.डी.पी. का अंकगणितीय करिश्मा नहीं था!


ये सब्जियाँ सर्वसुलभ और हर रसोई का हिस्सा होती थीं!


लोहे की कढ़ाई में किसी के घर रसेदार सब्जी पके तो,  गाँव के डीह बाबा तक गमक जाती थी !

धुंआ एक घर से निकला की नहीं, तो आग के लिए लोग चिपरि लेके दौड़ पड़ते थे।

संझा को रेडियो पे चौपाल और आकाशवाणी के सुलझे हुए

समाचारों से दिन रुखसत लेता था!


रातें बड़ी होती थीं पर  दुआर पे कोई पुरनिया आल्हा छेड़ देता था तो मानों कोई सिनेमा चल गया हो!


किसान लोगों में कर्ज का फैशन नहीं था  फिर बच्चे बड़े होने लगे,  बच्चियाँ भी बड़ी होने लगीं।


बच्चे सरकारी नौकरी पाते ही अंग्रेजी इत्र लगाने लगे।


बच्चियों के पापा सरकारी दामाद में नारायण का रूप देखने लगे,  किसान क्रेडिट कार्ड डिमांड और ईगो का प्रसाद बन गया,  इसी बीच मूँछ बेरोजगारी का सबब बनी।


बीच में मूछमुंडे इंजीनियरों का दौर आया।


अब दीवाने किसान,  अपनी बेटियों के लिए खेत बेचने के लिए तैयार थे।

  बेटी गाँव से रुख़सत हुई,  पापा का कान पेरने वाला रेडियो, साजन की टाटा स्काई वाली एल.ई.डी. टीवी के सामने फीका पड़ चुका था!


अब आँगन में नेनुँआ का बिया छीटकर,   मड़ई पे उसकी लताएँ चढ़ाने वाली बिटिया,  पिया के ढाई बी.एच.के. की बालकनी के गमले में क्रोटॉन लगाने लगी और सब्जियाँ मंहँगी हो गईं!


बहुत पुरानी यादें ताज़ा हो गई। सच में उस समय सब्जी पर कुछ भी खर्च नहीं हो पाता था,  जिसके पास नहीं होता उसका भी काम चल जाता था!


दही मट्ठा का भरमार था,

सबका काम चलता था!

मटर, गन्ना, गुड़ सबके लिए

इफरात रहता था और

सबसे बड़ी बात तो यह थी कि आपसी मनमुटाव रहते हुए भी अगाध प्रेम रहता था!


आज की छुद्र मानसिकता,

दूर-दूर तक नहीं दिखाई देती थी।

हाय रे ऊँची शिक्षा,  कहाँ तक ले आई!


आज हर आदमी, एक दूसरे को शंका की निगाह से देख रहा है!


विचारणीय है कि,

क्या सचमुच हम विकसित हुए हैं,या

यह केवल एक छलावा है

ई बात नये लोग नहीं जानते हैं।


ये उन दिनों की बात है जब


घर आँगन चौपाल नहीं


पूरा गली मोहल्ला गांव अपना होता था


बड़े घर परिवार  आँगन की तरह

दिल भी बड़े होते थे.


बैंक बैलेंस तो मोटा हो गया


पर पतले से हो गये मोटे भाई


 घर आँगन खेत चौपाल की तरह.


हम दो हमारे दो के  अमर मुहावरें  के फ्रेम  में


 परिवार की गाड़ी मारुती सेट हो गयी


गांव भर की अपनी गाड़ी

 बिन बैल कबाड़ में ख़डी है


औऱ ट्रैक्टर


बिन. ब्याहे बुजुर्ग की तरह बेकाम


खेत में ख़डी है.. 🙏🏿✌🏼






Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles