🌹🌹 मिश्रित भजन-
मेरे तो राधास्वामी दयाल
दूसरो न कोई।
सबके तो राधास्वामी दयाल
दूसरो न कोई।
मेरे तो, तेरे तो, सबके तो
राधास्वामी दयाल दूसरो न कोई।।
🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿
राधास्वामी सुमिरन ध्यान भजन से। जनम सुफल कर लें।। राधास्वामी सुमिरन ध्यान भजन से। जनम सुफलतम कर ले।।
🌹🌹
[
राधास्वामी राधास्वामी गया करो,
हर पल गुरु रूप ध्याय करो ।
गुरु तुम्हें अपनी शरण में लेवे,
भक्ति मार्ग का भेद तुम्हें देवे ।
उनके ही गुन नित गाया करो,
राधास्वामी राधास्वामी गया करो ।
मेहर से तेरी सूरत जगवे,
तन और मन को सेवा में लगावे ।
उनका ही हुकम बजाया करो,
राधास्वामी राधास्वामी गया करो ।
सुरत को तेरी शब्द मे मिलवे,
जग की सारी सुखी बिसरावे ।
उनके ही संग रहायो करो,
राधास्वामी राधास्वामी गया करो ।
सुरत शब्द का है मार्ग झीना,
पहुंचे न धुर घर कोई गुरु के बिना ।
गुरु संग भक्ति फल पाया करो,
राधास्वामी राधास्वामी गया करो ।
[