Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

मेरा स्वास्थ-मेरा दायित्व/ अशोक शर्मा राजेश

 

पिछले कुछ दिनों से तीसरी संक्रमण लहर की चेतावनी दी जारही है तथा सावधानियों के सुझाव भी दिए जा रहे है,जिसका पालन करना हमसब का दायित्व है,इतना अवश्य कहूंगा कि न डरे न डराये अपना-अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बनाए हम-आप को छोटे-छोटे उपक्रम करने है इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करने के लिए।

1--प्रातः काल जल्दी उठे,सूर्योदय के आसपास हो तो अधिक उत्तम।

2--खाली पेट जल ग्रहण करे।

3--दांत-मूँह शरीर एवं पेट की सफाई प्रतिदिन करे।

4--प्रतिदिन नियमित सामर्थ्य अनुसार व्यायाम करें।

5--प्रतिदिन दो लीटर शुद्ध जल ग्रहण करे,जल-त्याग में अनावश्यक विलंब न करे।

6--प्रातःकाल फलो का सेवन लाभकारी होगा,फल भी सीसनल एवं रीसनल लाभदायक होंगे।

7--प्रतिदिन एक बार गिलोय, हल्दी,काली मिर्च आदि का घर मे बना काढ़ा लाभकारी होगा।

8--दोपहर के भोजन से पूर्व 100से150 ग्राम सलाद लेना लाभकारी होगा।

9--दोपहर का भोजन निश्चित समय पर दाल-चावल रोटी-सब्जी लेना लाभकारी होगा।

10--रात्री भोजन सोने से दो घण्टे पूर्व लेना साथ मे सूप लेना लाभकारी होगा भोजन ऋतु विशेष के अनुसार हो तो उत्तम होगा,भोजन पूर्व भोजन मंत्र तथा ईश्वर-प्रसाद के रुप मे लेगे तथा भोजन करते समय शांत-चित्त,टी.वी. एवं मोबाइल फोन के शोर से दूर रहेगे तो परिणाम आश्चर्यजनक रूप से आपके हित में लाभदायक होंगे।

11--पांच से सात घण्टे नींद करेंतो उत्तम होगा।

12--प्रतिदिन आरती,पूजा-पाठ, ज्ञान-ध्यान एकाग्रता को बढ़ाएगा जिससे सकारात्मक उर्जा उत्पन्न होगी ओर आपका इम्यून सिस्टम पर्वत की तरह शक्ति-शाली होगा।

13--रोग होने पर किसी भी पैथी के चिकित्सक से उपचार कराए स्वयं अपनी सोच-समझ से दवा न ले।

14--घर एवं घर के आस-पास सफाई का दायित्व भी आपका है।

15-एस एम एस यानी सोशल डिस्टेंस,मास्क,सेनिटाइजर का उपयोग करे।

डा एस पी बत्रा

प्रांतीय अध्यक्ष आरोग्यभारती

मध्यभारत प्रांत

03/12/


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>