80 के दशक में रामायण धारावाहिक को घर-घर तक पहुंचाने वाले रामानंद सागर का जन्म 29 दिसंबर 1917 को ब्रिटिश इंडिया के पंजाब में हुआ था। अब यह जगह पाकिस्तान के लाहौर में है। रामानंद सागर के बचपन का नाम चंद्रमौली चोपड़ा था। रामानंद को उनकी नानी ने पाला और उन्होंने उनका नया नाम रामानंद सागर रखा। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, इसलिए रामानंद को कम उम्र से ही काम करना शुरू करना पड़ा। उन्होंने उन दिनों ट्रक क्लीनर और चपरासी की नौकरी भी की है।
1940 में रामानंद सागर पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थियेटर में असिस्टेंट स्टेज मैनेजर के तौर पर काम करने लगे। यहीं से उन्हें राज कपूर के साथ काम करने का मौका भी मिला। साल 1950 में उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी सागर आर्ट कॉरपोरेशन बनाई। रामानंद सागर के कई सीरियल और फिल्में पॉपुलर हुईं लेकिन 'रामायण'की सबसे ज्यादा चर्चा रही।
रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर कहते हैं, '1949 में पापाजी की सबसे पहली फिल्म 'बरसात'थी। किसी ने नहीं सोचा था कि एक आदमी जिसने चपरासी का काम किया, सड़क पर साबुन बेचें, जर्नलिस्ट बने और मुनीम का काम किया, वह आदमी एक दिन रामायण बना सकता है।'
रामायण के माध्यम से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले रामानन्द सागर ने 12 दिसंबर 2005 को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन।
#ramanandsagar #bollywood #deathanniversary #inspiring #ramayan