Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

बनारस बाबा विश्वनाथ औऱ मोदीजी

$
0
0

 बाबा विश्व नाथ के दर्शन का सौभाग्य मिला. यहां आने की दशकों से इच्छा थी. अभी काशी में हूँ. कुछ दिन और रहूँगा. काशी की फ़िज़ाओं में, इंसानों में, घाटों में आनन्द और मस्ती को महसूस कर रहा हूं. इधर की एनर्जी को मैं तो शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. काशी में आकर घनघोर नास्तिक भी आस्तिक हो सकता है. मुझे तो यह लग रहा है.


हर तरफ  मंदिर, साधु, संत, श्रद्धालु हैं. आज मेरे hotel के आगे से एक भव्य शोभा यात्रा निकली. हम तब पान ले रहे थे.  हमने पान वाले से जानना चाहा कि किस लिए निकल रही है य़ह शोभा यात्रा. उसने हमें पान का बीड़ा देते हुए कहा, दादा, आप काशी में हैं. यहां तो हर रोज़ ही निकलती है शोभा यात्रा. 


इस सबके बीच में काशी में सब के लिए स्पेस है.  हमारे होटल से कुछ दूर एक बड़ा चर्च भी है.  उसका नाम St. THOMAS CHURCH और वहां लगे बोर्ड पर सारी जानकारी हिन्दी में है. हमने दिल्ली के किसी Church के बाहर लगे बोर्ड में हिंदी में जानकारी नहीं देखी. यहां मुसलमान और मस्जिदें भी दिखाई दे रही हैं. बुद्ध भिक्षु और मोटर साइकिल चला रहे  सिख भी दिखाई दे रहे हैं. यह देखकर अच्छा लग रहा है. 


पिछले दो दिनों से रबड़ी, रस मलाई और ठंडाई का भोग लगा रहा हूं.  अभी य़ह नहीं कह पा रहा हूं कि ये सब स्वाद का चरम हैं. एक बात अच्छी लगी कि बनारसी दुकान में जाकर मिठाई खाते हैं. दिल्ली में लोग मिठाई pack करवाते हैं. दिल्ली में कितने लोग दुकानों में मिठाई खाने जाते हैं.


हाँ, बनारस की कुल्हड़ वाली चाय पसंद आई. 


Currently I am in Kashi, also known as Banaras, the venerable city in Uttar Pradesh. You would find temples, seers, sadhus and Hindu pilgrims everywhere.    These  days here in kashi, devout Hindus from Karnataka and Andhra seems to be towers over others in terms of numbers . 

 The mood is really electric here. Everyone seems to be happy and helpful. The city glitters in the evening. 

And if you are a foodie, this is a place for you. Enjoy the choicest Banarasi Mithai here in abundance.

I don't think you can think of India without ancient Kashi. This is a bedrock of India 's diversity.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>