Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

हरनाज पर हैं सबको नाज /विजय केसती

$
0
0

 हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम रौशन किया



भारत की एक 21 वर्षीय बेटी  हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर भारत का नाम रोशन किया। आज समस्त देशवासियों को हरनाज कौर संधू पर गर्व हो रहा है । आज हरनाज कौर संधू ने भारत की बेटी होने का मान बढ़ाया है । आज  दुनिया भर से हरनाज संधू को इस  जीत पर बधाइयां मिल रही हैैं।  निश्चित तौर पर यह खिताब देश के गौरव बढ़ाया है। हरनाज संधू अद्वितीय सुंदरी होने के साथ एक बुद्धिमान बेटी भी है । हरनाज संधू ने जिस तरह सौंदर्य प्रतियोगिता पैनल के जजों को जवाब दिया है, इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है ।

इसके पूर्व भी भारत दो बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीत चुका है।  इससे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने यह ताज अपने नाम किया था।  ऐसे में अब हरनाज संधू के पास भारत को तीसरी बार जीतने का मौका मिला है। निश्चित तौर पर यह जीत भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।  पिछले दिनों टोक्यो ओलंपिक में  भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन ने समस्त देशवासियों को गौरवान्वित किया।  इसके साथ ही विश्व में होने वाले विभिन्न खेलों में भारत के खिलाड़ियों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की । भारत को कमतर आकने वाले पश्चिम के देशों को अब यह सोचने के लिए बाध्य होना पड़ेगा की भारतीय किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। 

जब भारतवर्ष पर ब्रिटिश हुकूमत थी । तब भारतीयों को काला कह कर पुकारा जाता था।  भारत को निर्धन, गुलाम और सपेरों का देश कहा जाता था । लंबे संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली थी। आजादी मिलने के साथ ही आधुनिक भारत के निर्माण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अपनी पूरी शक्ति लगा दी थी। 565 रियासतों में बंटे भारत को एक करने में देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल ने पूरी शक्ति लगा दी थी ।  देश की आजादी के बीते 74 वर्षों में आज भारत विश्व के दस प्रमुख देशों की सूची में शामिल हो गया है।  यह भारत के लिए गौरव की बात है। आज भारत  अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय के क्षेत्र में जिस तरह निरंतर आगे बढ़ते जा रहा है, यह भारत के लिए बड़ी अच्छी बात है।

अब मैं इस वर्ष इजराइल में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता और चंडीगढ़ की बेटी हरनाज कौर संधू पर चर्चा करते हैं । इस साल मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट का आयोजन इजराइल में किया गया । मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में 21 वर्षीय हरनाज संधू भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।  इससे पहले भी भारत की बेटियां यह प्रतियोगिता जीत चुकी है। इसी कड़ी में  2021 में यह मौका चंडीगढ़ के सिख परिवार में जन्मी हरनाज संधू को मिला है । इजराइल में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स 2021 के फिनाले भारत का  प्रतिनिधित्व कर रहीं हरनाज संधू इससे पहले भी कई ब्यूटी पेजेंट  में हिस्सा ले चुकी हैं। मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हरनाज संधू फिटनेस और योग की शौकीन छोटी उम्र से ही ब्यूटी कंपटीशन में भाग लेना शुरू कर दिया था।  उन्होंने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीता था। इसके एक साल बाद हरनाज संधू को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का ताज भी मिल चुका है ।इन दो प्रतिष्ठित खिताब  को अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया । जिसमें वह टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब रही थी।  साल 2018 में हरनाज ने मिस इंडिया पंजाब का खिताब हासिल करने के बाद ब्लेंडर्स म्यूजिक वीडियो  में भी काम किया । इसके बाद इसी साल उन्होंने सितंबर में मिस   इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया । हरनाज को यह ताज खुद अभिनेत्री कृति सेनन ने पहनाया था । मिस यूनिवर्स 2021 का हिस्सा बनने से पहले ही हरनाज संधू फिल्मों में भी अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं । वह अगले साल रिलीज होने वाली दो पंजाबी फिल्में  नजर आएंगी।

 हरनाज संधू अपनी फिटनेस से बेहद प्यार करने वाली बेटी है।  ग्लोबल वार्मिंग और प्रकृति संरक्षण को लेकर उनके विचार ने सौंदर्य प्रतियोगिता जज पैनल को प्रभावित किया था । उनका मानना है कि पृथ्वी को बचाने के लिए हमारे पास अभी भी समय है।  इसलिए जितना हो सके संरक्षण किया जाए।  जज पैनल द्वारा जब इस विषय पर उनसे सवाल पूछे गए तब हरनाज संधू ने जिस तरह प्रकृति संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग पर अपनी बातें रखीं। हरनाज संधू की बातें सुनकर  प्रतियोगिता जज पैनल के चेहरे खिल गए । इससे प्रतीत होता है कि वह न सिर्फ सुंदर है बल्कि उनकी सोच भी दूरदर्शी है।   आज संपूर्ण विश्व ग्लोबल  वार्मिंग से चिंतित है । ऐसे मौके पर उनका इस तरह का बयान आना निश्चित तौर पर गौरव वाली बात है।

मिस यूनिवर्स 2021 के दौरान हरनाज संधू ने स्विमसूट से लेकर नेशनल कॉस्टयूम सेशन तक में अपनी खूबसूरती से भी सभी को प्रभावित किया । उन्होंने नेशनल कॉस्टयूम सेशन में पिंक कलर का लहंगा पहना था । इसके साथ ही वह हाथों में मैचिंग छतरी लिए भी नजर आईं। उनका यह पारंपरिक पहनावा भारतीय महारानी के शाही लुक को दर्शा रहा था।  निश्चित तौर पर इस तरह की भारतीय परंपरागत वेशभूषा के माध्यम से अपने सौंदर्य को प्रस्तुत करना बड़ी बात है।  जहां एक और पश्चिम देशों की सुंदरियां कम से कम वस्त्र में अपने  को प्रस्तुत कर सौंदर्य का खिताब जीतती हैं।  वहीं हरनाज संधू ने भारतीय परंपरागत वेशभूषा के माध्यम से अपने सौंदर्य को प्रस्तुत कर देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाईहै।

 इस पर हरनाज कौर ने कहा, “जिस सबसे बड़े दबाव का आज का युवा सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास करना। यह जानना कि आप अद्वितीय हैं, आपको खूबसूरत बनाता है। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। बाहर आओ, अपने लिए बोलो, क्योंकि तुम अपने जीवन के नेता हो। आप अपनी आवाज हो। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।” जिस तरह हरनाज संधू ने जीत के बाद अपनी बातें रखी हैं। इससे प्रतीत होता है कि हरनाज संधू का अध्ययन काफी विस्तृत है । वह भारत की  एक बेटी जरूर है। साथ ही वह विश्व की बेटी होने की भूमिका में भी नजर आती हैं।  भारत का गौरव कैसे आगे बढ़े ? भारतवासी खुद को नकारात्मकता से दूर कैसे  करें ? भारत का हर एक व्यक्ति कर्मशील विवेकशील और मेहनतकश है । भारत का हर व्यक्ति अद्वितीय सुंदर है । उसकी सुंदरता सिर्फ दैहिक  नहीं बल्कि मन, कर्म और वचन से भी है।  इस सोच के साथ भारतीय विश्व मंच पर आएं और अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करें । आज जिस तरह की बातें हरनाज संधू ने विश्व मंच पर प्रस्तुत की है, इसके लिए हरनाज संधू के माता पिता सहित उनके गुरु जन भी बधाई के पात्र हैं।


विजय केसरी

(कथाकार / स्तंभकार)

पंच मंदिर चौक, हजारीबाग - 825 301

 मोबाइल नंबर : 92347 99550.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>