मध्य प्रदेश में जबलपुर शहर से 10 किलो मीटर की दूरी पर "मुकनवारा"एक गांव है। वहां पर एक "सुख सागर"नाम का होस्पिटल है। जहां पर हर तरह की बिमारी का निशुल्क ईलाज किया जाता है। आवश्यकता होने पर ऑपरेशन भी निशुल्क ही किया जाता है। चाहे ईलाजखर्च एक रूपये से दस लाख रूपये तक ही क्यों ना हो, पूर्ण रूप से निशुल्क है। वहां मरीज़ के साथ मरीज़ की देखभाल करने वालो को रहने व उनकी खानपान की व्यवस्था भी निशुल्क ही है।
किसी भी जरूरतमंद बीमार को जो अपने ईलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, वे इस सुविधा का उचित व निशुल्क लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये नीचे लिखे मेरे इस वाटसप नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं...
विनीत
ललित सिंह
+919752027712
कृपया आपके पास जितने भी ग्रुप हैं उनमें यह सूचना शेयर करे...