Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

टीएमयू में ऑनलाइन होगी नेशनल ईईपी

$
0
0

 

देशभर से जुड़ेगे जाने-माने सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर्स, शिक्षाविद और पेशेवर्स


ख़ास बातें


तीन फरवरी से होगा वर्चुअली ईईपी का शंखनाद

एफओईसीएस के अंतिम वर्ष के स्टुडेंट्स होंगे लाभान्वित

उद्योग जगत को कौशल से लैस युवाओं की दरकार

ईईपी का मकशद स्किल्स को बढ़ाना: प्रो. द्विवेदी

अंत में प्रतिभागियों को दिए जाएंगे ई-प्रमाण पत्र



प्रो.श्याम सुंदर भाटिया/डॉ.संदीप वर्मा

मुरादाबाद !



तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज़- एफओईसीएस में तीन दिवसीय नेशनल ऑनलाइन एम्प्लॉयबिलिटी इन्हैंस्मेंट प्रोग्राम-ईईपी- ए रोडमैप फ्रॉम कैंपस टु कॉर्पाेरेट का शंखनाद 03 फरवरी को होगा। रोजगार योग्यता संवर्धन कार्यक्रम- ईईपी- कैंपस से कॉर्पाेरेट तक के रोडमैप में देश भर के सॉफ्ट स्किल ट्रेनर्स, शिक्षाविद और पेशेवर अंतिम वर्ष के स्टुडेंट्स को प्रशिक्षण देंगे।


 इस ईईपी का आयोजन एफओईसीएस के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल और मानविकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। उद्घाटन सत्र के दौरान ईईपी जनरल चेयर और एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी स्वागत भाषण देंगे। ईईपी की कन्वीनर और मानविकी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा आनंद ईईपी की थीम प्रस्तुत करेंगी। अंत में सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।


ईईपी जनरल चेयर एवं एफओईसीएस के निदेशक प्रो. द्विवेदी ने बताया, कार्यक्रम का उद्देश्य अंतिम वर्ष के स्टुडेंट्स के रोजगार कौशल को बढ़ाना है। इस दौरान प्रतिभागियों को संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास, जीडी/पीआई प्रशिक्षण, साक्षात्कार कौशल, रेज़्यूम राइटिंग, ड्रेसिंग सेंस, समय और तनाव प्रबंधन, कॉन्फ़िडेंस बिल्डिंग, कार्य-जीवन संतुलन प्राप्त करना इत्यादि जैसे रोजगार कौशल के महत्वपूर्ण विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 ईईपी में एमडीएस विश्वविद्यालय, अजमेर के कार्यवाहक कुलपति प्रो. मनोज कुमार, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून के इंग्लिश कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल्स के प्रोफेसर प्रो. गोपाल कृष्ण द्विवेदी, हैंड इन हैंड वर्कशॉप, नई दिल्ली की निदेशक सुश्री मीना बलूजा, मंशा ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट कंसल्टेंट्स, पंजाब के संस्थापक निदेशक श्री मनीष शर्मा, टेक्नोसस सॉफ्टवेयर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, पंजाब की टैलेंट एक्विज़िशन की प्रबंधक सुश्री मीनू यादव, विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मीतू कपूर भाटिया, बीएसएसएस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज, भोपाल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनंत गीते उप्पल, पंजाब स्टेट लाइफ स्किल्स, पंजाब के डब्ल्यूआईसीसीआई की प्रेसिडेंट और माइंडसेट परफॉर्मेंस कोच सुश्री अनुराधा चावला, भारतीय, लाइफ एंड करियर सक्सेस, पंजाब के कोच श्री सतविंदर सिंह, लिबरल आर्ट्स स्कूल, उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पिंकी चुघ, लिबरल आर्ट्स स्कूल, एमिटी यूनिवर्सिटी, हरियाणा की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पारुल यादव, आशुर्क अस्मय प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के संस्थापक और सीईओ श्री आशुतोष तिवारी और इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज, एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिल्पी गुप्ता सरीखीं अपने-अपने क्षेत्र की हस्तियां प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे।


ईईपी कन्वीनर एवं सहायक निदेशक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट श्री विक्रम रैना और ईईपी की कन्वीनर एवं मानविकी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा आनंद ने बताया, उद्योग जगत के लीडर्स डिग्री से कहीं अधिक ऐसे स्नातकों की तलाश कर रहे हैं, जो व्यावसायिक कौशल से लैस हों। भारत में स्नातकों की आपूर्ति सालाना लगभग 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। भारत में तकनीकी जनशक्ति का सबसे बड़ा टैलेंट पूल है। कौशल की कमी के कारण इस योग्यता को रोजगार में बदलना आज एक वास्तविक चुनौती है।

ईईपी में कोऑर्डिनेटर्स प्रो. अशेंद्र कुमार सक्सेना, प्रो. आर.के. जैन, डॉ. शंभू भारद्वाज, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. पंकज कुमार गोस्वामी, डॉ. गरिमा गोस्वामी, डॉ. रंजना शर्मा, डॉ. गुलिस्ता खान, डॉ. विनय मिश्रा, डॉ. अजीत कुमार सिंह, डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. सुरजीत दलाल, डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ हिमांश कुमार, श्री रूपल गुप्ता, श्री ज्योति रंजन लाभ, श्री राहुल विश्नोई आदि की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी।


👌🏽👌🏽✌🏾️

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>