Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

बटवारा

$
0
0

 19 ऊंटों की कहानी


प्रस्तुति - सतनारायण प्रसाद अनंत 

🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪


एक गाँव में एक व्यक्ति के पास 19 ऊंट थे। 


एक दिन उस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। 


मृत्यु के पश्चात वसीयत पढ़ी गयी। जिसमें लिखा था कि:


मेरे 19 ऊंटों में से आधे मेरे बेटे को,19 ऊंटों में से एक चौथाई मेरी बेटी को, और 19 ऊंटों में से पांचवाँ हिस्सा मेरे नौकर को दे दिए जाएँ।


सब लोग चक्कर में पड़ गए कि ये बँटवारा कैसे हो ?


19 ऊंटों का आधा अर्थात एक ऊँट काटना पड़ेगा, फिर तो ऊँट ही मर जायेगा। चलो एक को काट दिया तो बचे 18 उनका एक चौथाई साढ़े चार- साढ़े चार. फिर?


सब बड़ी उलझन में थे। फिर पड़ोस के गांव से एक बुद्धिमान व्यक्ति को बुलाया गया।


वह बुद्धिमान व्यक्ति अपने ऊँट पर चढ़ कर आया, समस्या सुनी, थोडा दिमाग लगाया, फिर बोला इन 19 ऊंटों में मेरा भी ऊँट मिलाकर बाँट दो।


सबने सोचा कि एक तो मरने वाला पागल था, जो ऐसी वसीयत कर के चला गया, और अब ये दूसरा पागल आ गया जो बोलता है कि उनमें मेरा भी ऊँट मिलाकर बाँट दो। फिर भी सब ने सोचा बात मान लेने में क्या हर्ज है।


19+1=20 हुए।


20 का आधा 10, बेटे को दे दिए।


20 का चौथाई 5, बेटी को दे दिए।


20 का पांचवाँ हिस्सा 4, नौकर को दे दिए।


10+5+4=19 


बच गया एक ऊँट, जो बुद्धिमान व्यक्ति का था...


वो उसे लेकर अपने गॉंव लौट गया।


इस तरह 1 उंट मिलाने से, बाकी 19 उंटो का बंटवारा सुख, शांति, संतोष व आनंद से हो गया।


सो हम सब के जीवन में भी 19 ऊंट होते हैं।


5 ज्ञानेंद्रियाँ

(आँख, नाक, जीभ, कान, त्वचा)


5 कर्मेन्द्रियाँ

(हाथ, पैर, जीभ, मूत्र द्वार, मलद्वार)


5 प्राण

(प्राण, अपान, समान, व्यान, उदान)


और


4 अंतःकरण

(मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार)


कुल 19 ऊँट होते हैं। 


सारा जीवन मनुष्य इन्हीं 19 ऊँटो के बँटवारे में उलझा रहता है।


और जब तक उसमें मित्र रूपी ऊँट नहीं मिलाया जाता यानी के दोस्तों के साथ.... सगे-संबंधियों के साथ जीवन नहीं जिया जाता, तब तक सुख, शांति, संतोष व आनंद की प्राप्ति नहीं हो सकती।


यह है 19 ऊंट की कहानी...सभी मित्रों को समर्पित😌🙏🏽


      🌷🌱🌱🌷

🌹जय श्री राधे कृष्णा जी🌹🙏🙏🙏🙏


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>