Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

समाज सभ्य जो हो गया हैं ।*

$
0
0

 *समय पुराना था*

तन ढँकने को कपड़े न थे,

फिर भी लोग तन ढँकने का

प्रयास करते थे ।

आज कपड़ों के भंडार हैं, 

फिर भी तन दिखाने का 

प्रयास करते हैं 

समाज सभ्य जो हो गया हैं ।


*समय पुराना था*, आवागमन

के साधन कम थे।

फिर भी लोग परिजनों से 

मिला करते थे।

आज आवागमन के 

साधनों की भरमार है।

फिर भी लोग न मिलने के

बहाने बनाते हैं ।

*समाज सभ्य जो हो गया हैं ।*


*समय पुराना था*, 

घर की बेटी, पूरे गाँव की बेटी होती थी।

आज की बेटी पड़ोसी से ही असुरक्षित हैं ।

*समाज सभ्य जो हो गया हैं ।*


*समय पुराना था*, लोग 

नगर-मोहल्ले के बुजुर्गों का

हालचाल पूछते थे ।

आज माँ-बाप तक को 

वृद्धाश्रम में डाल देते हैं ।

*समाज सभ्य जो हो गया हैं ।*


*समय पुराना था*, 

 खिलौनों की कमी थी ।

फिर भी मोहल्ले भर के बच्चों के

साथ खेला करते थे ।

आज खिलौनों की भरमार है,

पर बच्चे मोबाइल की जकड़ में बंद हैं । 

*समाज सभ्य जो हो गया हैं ।*


*समय पुराना था*, 

गली-मोहल्ले के पशुओं 

तक को रोटी दी जाती थी ।

आज पड़ोसी के बच्चे भी 

भूखे सो जाते हैं ।

*समाज सभ्य जो हो गया हैं ।*


*समय पुराना था*, 

पड़ौसी के घर मे आए 

रिश्तेदार का भी पूरा 

परिचय पूछ लेते थे ।

आज तो पड़ोसी का नाम तक नहीं जानते ।

*समाज सभ्य जो हो गया हैं ।*


*कटु सत्य बुरा लगे तो क्षमा!*🙏


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>