ये सुभाष विश्वकर्मा हैं, पेशे से पत्रकार. प्रतापगढ़ के रानीगंज के रहने वाले हैं. इनकी पत्रकारिता के लिए कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है.
कुछ दबंगों ने इन्हें परेशान किया. इनके परिवार को लक्ष्य बनाया. बेटी के साथ अभद्रता किया. जबरन समझौता के लिए बाध्य किया. एक पत्रकार समाज का लोक सेवक होता है. खुद की पीड़ा को झेलते हुए समाज की वेदना को स्वर देता है. उसके मान सम्मान की रक्षा करना समाज और सिस्टम दोनों की जिम्मेदारी होती है.
हमें उम्मीद है कि यदि सुभाष जी की पीड़ा उचित है तो पत्रकारिता समाज को इनकी मदद करनी चाहिए, न केवल पत्रकारिता को बल्कि समाज और सिस्टम को भी इनके साथ न्याय करनी चाहिए.
एक ईमानदार पत्रकार टूटेगा तो, समाज की संवेदनशीलता टूटेगी,वह वह बेमौत मरेगी.. इनकी मदद होनी चाहिए.. वे कुछ डरे हुए भी हैं
Raghwendra Pratap Singh @Subhash vishwakarma
Om Prakash Singh Yashwant Singh Saurabh Somvansi Journalists प्रतापगढ़ Pratapgarh Police Government of UP UP Police Chandra Prakash Rai Aditya Singh Vishen Brejesh Singh