क्या आप जानते हैं कि संसार का सबसे लम्बा बस रूट "कलकत्ता से लंदन"का था । इस रुट पर बस सेवा 15 अप्रैल 1957 को शुरू हुई थी, यह बस कलकत्ता से चल कर दिल्ली, अमृतसर, वाघा बॉर्डर, लाहौर (पाकिस्तान), काबुल, हैरात (अफगानिस्तान), तेहरान (ईरान), इस्तांबुल (तुर्की), जर्मनी, ऑस्ट्रिया, फ्रांस होतेहुए लगभग 7900 किलोमीटर का सफ़र तय करते हुए लंदन पहुंचती थी।
ये बस 1973 तक चलती रही । 1957 में इसका किराया 85 पौंड था और 1973 में बस सेवा बंद होने तक बढ़कर 145 पौंड हो गया था।
यह बस सेवा उस समय में दुनिया की सबसे लंबी बस यात्रा हुआ करती थी। काफी लंबा रास्ता होने के कारण गंतव्य तक पहुंचने में करीब 45 दिन का समय लग जाता था। इस बस सेवा को सिडनी की एक कंपनी अल्बर्ट टूर एंड ट्रेवल्स ने 1950 में शुरू की थी, जो 1973 तक जारी रही। इस बस के जाने का रूट भी बहुत दिलचस्प था। (साभार)
नोट- अगर किसी के पास इस यात्रा से संबंधित किसी का लिखा कोई अनुभव हो तो जरूर बताएं । इस यात्रा की कल्पना मात्र से मन रोमांचित हो उठता है ।