Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

दया शंकर शुक्ल सागर

$
0
0

 दया शंकर शुक्ल सागर 


शिमला में सिर्फ़ खुशनुमा , दिलकश और दिलफ़रेब मौसम ही नहीं है , मचलता हुआ एक सदाबहार सागर भी है। इसी सागर का आज शुभ-जन्म दिन है। ख़बर , समझ और मेहनत का संयोग बहुत कम पत्रकारों को नसीब होता है। दया शंकर शुक्ल सागर को यह खुशनसीबी हासिल है। बतौर रिपोर्टर कई सारी शानदार खबरें और बड़े-बड़े सम्मान उन के खाते में दर्ज हैं। गांधी पर उन की शोध परक पुस्तक खंडित ब्रह्मचर्य मील का पत्थर है। मैं ने बहुत सारी खबरें लिखी हैं , कहानियां लिखी हैं , उपन्यास लिखे हैं , कविताएं , लेख , संस्मरण , इंटरव्यू आदि लिखे हैं। पर सागर की इस एक किताब पर मेरा यह सारा लेखन न्यौछावर है। सागर को मैं बहुत प्यार करता हूं। मेरे छोटे भाई हैं । मेरे प्रिय और पसंदीदा हैं । पर मैं उन को सर्वदा सैल्यूट करता रहता हूं। उन के खुलेपन , उन की फुर्ती , उन की मेहनत , उन की शार्पनेस के लिए। सागर इन दिनों शिमला में अमर उजाला के संपादक हैं। बीते दिनों जब शिमला गया था तो उन की आत्मीयता और आदर भरे मिलन ने मोह लिया था। वह मिठास अभी भी मन में लबालब भरी हुई है। बहू के बनाए और परोसे भोजन का स्वाद अभी भी जीभ पर बसा हुआ है। शायद ही यह स्वाद कभी विदा हो। नन्ही बिटिया की वह अबोधता भी नहीं भूलती कि शिमला में दो चीज़ें अच्छी नहीं लगतीं। एक पढ़ाई , दूसरे चढ़ाई ! शिमला की उन स्मृतियों को एक संस्मरण में संजोने का मन है । जो मेरे सर्वकालिक आलस तथा एक जाहिल और चार सौ बीस की मूर्खता और छुद्रता के चक्कर में टलता गया है । पर सागर जिस से मिलते हैं , झट अपना बना लेते हैं। मोह लेते हैं। जिस शहर में रहते हैं , उस शहर को अपना शैदाई बना लेते हैं। अब शिमला भी उन का शैदाई है। शिमला में हमारा यह सदाबहार सागर ऐसे ही सर्वदा मचलता रहे इसी कामना के साथ सागर को बहुत सारा स्नेह , आशीर्वाद और बहुत सारी बधाई ! वह खूब यश प्राप्त करें। पत्रकारिता , लेखन और जीवन में सदा सूर्य की तरह चमकते और दमकते रहें । सर्वदा सुखी और संपन्न रहें।

 Daya Sagar


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>