जयपुर स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जयपुर शहर भरत देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की राजधानी है जयपुर को पिंक सीटी अथवा गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है ! जयपुर शहर की स्थापना कुशवाहा/ कछवाहा राजवंश व आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने 1727 में की थी ! यूनेस्कों द्वारा जुलाई वर्ष 2019 में जयपुर को वर्ल्ड हैरिटेज सीटी का दर्जा दिया गया है !
जयपुर जिसे गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है, भारत में राजस्थान राज्य की राजधानी है ! आमेर के तौर पर यह जयपुर नाम से प्रसिद्ध प्राचीन राजवाड़े की भी राजधानी रहा है ! जयपुर अपनी समृद्ध भवन निर्माण परम्परा सरत - संस्कृति और अपनी ऐतिहासिक समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है ! यह शहर तीन ओर से अरावली पर्वतमाला से घीरा हुआ है ! जयपुर शहर की पहचान यहाँ के भब्य महलों और पुराने घरों में लगे धौलपुरी पथ्थरों से होती है जो यहाँ के स्थापत्य कला को खुब दर्शाती है !
सत्रहवीं शताब्दी में जब मुगल बादशाह अपनी ताकत खोने लगे तो समुचे भारत में आराजकता सिर उठाने लगी
ऐसे दौर में राजपूताना की आमेर रियासत एक बड़े ताकत के रूप में उभरी जाहिर है की महाराजा सवाई जयसिंह जी को तब मीलोंके दायरे में फैली अपनी रियासत छोटी लगने लगी थी और इस तरह से महाराजा सवाई जयसिंह जी ने जयपुर शहर की कल्पना राजधानी के रूप में की थी !
महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर शहर बसाने से पहले इसकी सुरक्षा की काफी चिंता की थी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ही सात मजबूत दरवाजों की किलाबंदी की गयी थी ! महाराजा सवाई जयसिंह जी ने हालांकि मराठों के हमलों की चिंता से अपनी राजधानी की सुरक्षा के लिए चारदीवारी बनवाई थी, लेकिन शायद उन्हें मौजूदा समय की सुरक्षा समस्याओं का भान नहीं था !
इतिहास के पुस्तकों जयपुर के इतिहास के अनुसार यह भारत देश का पहला पुरी योजना पद्धति से बसाया हुआ शहर था !
!! जयपुर स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
सूर्यवंशी आदर्श कुशवाहा