Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

रविश कुमार मेरे मार्ग दर्शक / रवीश शुक्ला-

L

 

कल रात इस्तीफे के बाद से रवीश कुमार सर के बारे में इतनी बातें दिमाग के फ्लैशबैक में चल रही हैं कि सबकुछ कई बार गड्डमगड् हो जा रहा है। अब तक जो कुछ भी मीडिया कैरियर में किया या करने की कोशिश कर रहा हूं उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।

Image may be NSFW.
Clik here to view.

एक बॉस से बढ़कर वो मेरे लिए एक मार्गदर्शक हैं कई बार उनसे डांट खाई बहुत से मौके पर सराहना भी। हर बार जब कंधे पर हाथ रखते तो अपने आप को बहुत जिम्मेदार होने का अहसास बस ऐसे ही हो जाता था। रवीश कुमार के विचारों से आप सहमत या असहमत हो सकते हैं। उनको प्यार करने वालों की भी बहुत बड़ी तादात है और नफ़रत करने वालों की भी।

लेकिन लोकप्रियता के शिखर पर होने के बावजूद उनकी ईमानदार, उनकी लेखनशैली, बोलने का अंदाज, उनकी समझदारी और उनका साफ शफ्फाक चरित्र पर किसी को रंच मात्र भी शक नहीं होना चाहिए। ये बात 20 साल से जान पहचान के आधार पर पूरी जिम्मेदारी से लिख रहा हूं।

खैर कभी सोचा नहीं था कि NDTV और रवीश कुमार अलग होंगे…कभी सोचा नहीं था कि उनके इस्तीफे पर लिखना पड़ेगा, कभी सोचा नहीं था कि हमारी पीढ़ी इस पल का भी गवाह बनेगी। लेकिन जिंदगी यही है… रवीश कुमार सर जहां रहेंगे चमक बिखेरते रहेंगे। गांव गिंराव और अभावों में पले गरीब युवाओं को प्रभावित करते रहेंगे।

फिर मिलेंगे संघर्ष के तूफानों में…


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>