Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

एक करोड़ आइटीआर दाखिल करने का रिकॉर्ड

$
0
0

 *


 31 जुलाई फाइलिंग की आखिरी तारीख

रॉय तपन भारती 


आयकर विभाग ने 3 लाख या इससे ज्यादा सालान कमाई करने वाले नागरिकों को आइटीआर फाइल करना अनिवार्य कर दिया है. देश में करीब 7 करोड़ टैक्सपेयर्स हैं, जिनमें से करीब 2 करोड टैक्सपेयर्स की उम्र सीमा 18-35 साल है. ही


नई दिल्ली : आयकर विभाग ने 3 लाख या इससे ज्यादा सालान कमाई करने वाले नागरिकों को आइटीआर फाइल करना अनिवार्य कर दिया है. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए आइटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है. 26 जून तक 1 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने आइटीआर फाइल कर दिया है, यह आंकड़ा बीते साल की तुलना में 12 पहले ही हासिल कर लिया है. देश में करीब 7 करोड़ टैक्सपेयर्स हैं, जिनमें से करीब 2 करोड टैक्सपेयर्स की उम्र सीमा 18-35 साल है। 


आयकर विभाग के अनुसार जून महीने की 26 तारीख तक लगभग 1 करोड़ से अधिक ITR दाखिल किए गए हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष यह उपलब्धि 12 दिन पहले ही हासिल कर ली गई. आयकर विभाग ने करदाताओं की सुविधा के लिए आयकर प्रणाली को आसान बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई है, जिसके चलते तेजी से आइटीआर दाखिल करने में लोगों को आसानी हुई है। 


आयकर विभाग ने कहा कि हम शीघ्र आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने के लिए अपने करदाताओं की सराहना करते हैं. इस साल 26 जून तक 1 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए गए हैं, जबकि पिछले साल 8 जुलाई तक 1 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे. हम अपने करदाताओं से भी आग्रह करते हैं कि वे गति बनाए रखें और अपना आईटीआर जल्दी दाखिल करें ताकि अंतिम समय की भीड़ से बचा जा सके।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>