Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

थ्री इडियट में बिजली उत्पादन का सपना साकार हुआ

टीएमयू का दुनिया को नायाब तोहफा, अब फर्राटा भरते वाहनों से जनरेट होगी बिजली 

श्याम सुंदर भाटिया 


तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एनिमेशन विभाग की इन्नोेवेटिव फैकल्टी श्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने फिर रचा एक और इतिहास, अब तक दो भारतीय पेटेंट उनकी झोली में, तीन पेटेंट्स पाइप लाइन में, साल के अंत तक एक पेटेंट अवार्ड होने की उम्मीद


तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में सीसीएसआईटी की इन्नोवेटिव फैकल्टी श्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने दुनिया को एक और नायाब तोहफा दिया है। इस इन्नोवेशन में एक्सप्रेस वे सरीखे रूट पर फर्राटा भरते वाहन बिजली जनरेट करेंगे। इसके लिए उन्होंने इलेक्ट्रिक टरबाइन विकसित की हैं, जिससे बड़ी मात्रा में बिजली का उत्पादन होगा। ये टरबाइन हाईवे पर फर्राटा भरते वाहनों की हवा की लहरों से बिजली पैदा करेंगी। यह जनेरेट विद्युत डायरेक्ट या बैटरियों के जरिए प्रयोग की जा सकती है। साथ ही इस बिजली से हाईवे पर लगी स्टीट लाइट्स, इंडीकेटरर्स और टैªफिक लाइट्स को भी रोशन किया जा सकता है। इस अनुसंधान का पेटेंट प्राप्त करने के लिए श्री गुप्ता ने आफिस ऑॅफ कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स- भारतीय बौद्धिक संपदा विभाग में आवेदन किया, जिसको आविष्कारी मानते हुए पेटेंट विभाग ने अपनी बेवसाइट पर प्रकाशित भी कर दिया है। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन, वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने इस पेटेंट पब्लिकेशन को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा, यूनिवर्सिटी इन्नोवेशन, रिसर्च, पब्लिकेशन, स्टार्ट अप्स के प्रति बेहद संजीदा है। साथ ही उन्होंने श्री गुप्ता को हार्दिक बधाई देते हुए उम्मीद जताई, साल के अंत तक यूनिवर्सिटी को एक और पेटेंट का तोहफा मिलेगा।


विद्युत के मुख्य नवीनतम स्त्रोतों में सोलर और पवन ऊर्जा का मुख्य स्थान है। पवन ऊर्जा के लिए बड़े भू-भाग की आवश्यकता होती है। साथ ही प्रचलित टरबाइन अत्याधिक मंहगी होती हैं। इसके अतिरिक्त इनसे बिजली प्राप्त करने के लिए बहती हवा का होना अति आवश्यक है। इस टरबाइन का सेटअप परम्परागत टरबाइन की अपेक्षा बेहद सस्ता है। श्री गुप्ता का यह आविष्कार इन समस्याओं का हल सुझाने वाला है। हाईवे पर बने डिवाइडर खाली स्थान के रूप में हैं, जिन पर इन टरबाइन को स्थापित किया जा सकता है। हाइवे पर तीव्र गति से चलने वाला ट्रैफिक तीव्र वायु तरंगों को पैदा करता है। इनकी ऊर्जा से इन टरबाइन को घुमाया जा सकता है। टरबाइन से उत्पन्न होने वाली बिजली हाईवे किनारे स्थित गांवों और कस्बों में तमाम कामों में प्रयोग की जा सकती है। 


भारत में हजारों किलोमीटर के एक्सप्रेस वे और फोरलेन हाईवे का नेटवर्क उपलब्ध है, जिनमें लाखों की संख्या में वाहन प्रतिदिन तीव्र गति से दौड़ते रहते हैं। 

अगर प्रति सौ मीटर पर एक टरबाइन लगाई जाए तो प्रतिकिलोमीटर कई किलो वाट विद्युत ऊर्जा उत्पन्न होगी, जो देश की ऊर्जा आवश्यकताओं में अहम योगदान करेगी। इससे पूर्व भी श्री प्रदीप गुप्ता के चार आविष्कारों का पब्लिकेशन हो चुका है। दो आविष्कारों- बिजली पैदा करने वाला गेट और कूड़े-कचरे से बनने वाली आरसीसी ब्रिक्स के तो पेटेंट अधिकार मिल चुके हैं। श्री गुप्ता इंडोर सोलर कूकर, ऑक्सीजन जनरेटर आदि पर भी काम कर रहे हैं।



Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles