दिल्ली के अशोका होटल में आज यानी मंगलवार को एनडीए गठबंधन की बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी समेत 38 दल शामिल होने जा रहे हैं.
गठबंधन की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बैठक में शामिल होने वाली पार्टियों की लिस्ट जारी की है.
- भारतीय जनता पार्टी
- शिवसेना (शिंदे)
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार)
- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति कुमार पारस गुट)
- अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
- अपना दल (सोनेलाल)
- नेशनल पीपुल्स पार्टी
- नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी
- ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन
- सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
- मिज़ो नेशनल फ्रंट
- इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा
- नागा पीपुल्स फ्रंट, नागालैंड
- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले)
- असम गण परिषद
- पट्टली मक्कल काचीडॉ अंबुमणि
- तमिल मनीला कांग्रेस
- यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, असम
- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
- शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त)
- महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
- जननायक जनता पार्टी, हरियाणा
- प्रहार जनशक्ति पार्टी
- राष्ट्रीय समाज पक्ष
- जन सुराज्य शक्ति पार्टी (महाराष्ट्र)
- कुकी पीपुल्स अलायंस (मणिपुर)
- यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय)
- हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय)
- निषाद पार्टी (यूपी)
- एआईएनआरसी (पुडुचेरी)
- हम (बिहार)
- जन सेना पार्टी
- हरियाणा लोकहित पार्टी (हरियाणा)
- भारत धर्म जन सेना
- केरल कामराज कांग्रेस
- पुठिया तमिलागम पार्टी
- लोक जन शक्ति पार्टी
- गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को 'इंडिया'कहा जाएगा और बैठक में शामिल सभी दल इस पर सहमत हो गए हैं.
विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया)'रखा गया है. विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी.
खड़गे ने कहा कि कैंपेन मैनेजमेंट के लिए सेक्रेटेरियट का गठन किया जाएगा और अन्य खास मुद्दों पर अन्य कमेटियों का गठन दिल्ली में किया जाएगा.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने भी एक ट्वीट में 'इंडिया'का ज़िक्र करते हुए लिखा-आई-इंडियन, एन-नेशनल, डी-डेवलपमेंटल, आई-इंक्लूसिव, ए-अलायंस.
कौन होगा गठबंधन का चेहरा?
प्रेस कॉन्फ़्रेस के दौरान जब यह सवाल पूछा गया कि 'इंडिया'का चेहरा कौन होगा?
इसका जवाब देते हुए खड़गे ने कहा, ''देखिए, आपने जो सवाल पूछा कि कौन इसको लीड करेंगे और कौन कौन इसको आगे बढ़ाएंगे. इसीलिए मैंने कहा था कि हम 11 लोगों की कॉर्डिनेशन कमेटी बना रहे हैं. उस 11 लोगों की मीटिंग में ही ये तय होगा कि कन्वेनर कौन होंगे. वो छोटी बात है हम उसको हल कर लेंगे.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "ये हमारी दूसरी बैठक है. आज बहुत प्रोडक्टिव काम हुआ है. लड़ाई बीजेपी की विचारधारा और उनकी सोच के खिलाफ है."
"वो देश पर आक्रमण कर रहे हैं. बेरोजगारी फैल रही है. देश का पूरा का पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है और इसलिए जब हम बातचीत कर रहे थे तो हमने अपने आप से सवाल पूछा, कि लड़ाई किसके बीच में है?"
"ये लड़ाई विपक्ष और बीजेपी के बीच में नहीं है. देश की आवाज़ को दबाया और कुचला जा रहा है. ये देश की आवाज़ के लिए लड़ाई है और इसलिए ये नाम चुना गया, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस,. इसका मतलब है इंडिया."
"ये लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच में है. नरेंद्र मोदी जी और इंडिया के बीच में है. उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच में है. आप जानते हो कि जब भी कोई इंडिया के सामने खड़ा होता है तो जीत किसकी होती है. ये कहने की ज़रूरत नहीं है."
"अब हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे, जहां हम एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा के बारे में और जो हम देश के लिए करने जा रहे हैं उसके बारे में बात करेंगे."
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,"आज से 9 साल पहले इस देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी जी को भारी बहुमत दिया था. इन सालों में उनके पास देश के लिए बहुत कुछ करने का मौका था, लेकिन इन 9 सालों में उन्होंने एक भी सेक्टर में ऐसा नहीं किया जिसमें हम कह सकें कि तरक्की हुई है."
"हर सेक्टर को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सबसे अच्छा है कि आप रेलवे की सेकेंड क्लास की टिकट लेकर यात्रा करें तो आपको पता चल जाएगा कि चार से पांच साल पहले रेलवे ठीक ठाक चला करती थी, लेकिन आज बर्बाद कर दी है."
"इन्होंने अर्थव्यव्यथा बर्बाद कर दी, रेलवे बर्बाद कर दी, सारे एयरपोर्ट बेच दिए, जहाज बेच दिए, आसमान, धरती, पाताल सब अपने लोगों को बेच दिया."
"आज देश में हर आदमी दुखी है. युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी, गृहणी सभी दुखी हैं. आज 26 पार्टियां अपने लिए जमा नहीं हुई हैं. देश में जिस तरह से नफरत फैलाई जा रही है हमें उससे बचाना है और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम लोग एक साथ आए हैं."
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
शिवसेना (उद्धव) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि दूसरी बैठक सफल रही और यह लड़ाई हमारे परिवार के लिए नहीं है बल्कि देश ही हमारा परिवार है.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
ममता बनर्जी ने कहा कि इंडिया को बचाना है, देश को बचाना है. भाजपा देश को बेचने की सौदेबाज़ी कर रही है और लोकतंत्र को खरीदने का मोल-भाव कर रही है.
↧
NDA की बारात में 38 दलों का साथ ( बाराती )
↧