*Hindenburg Report पर बोले Gautam Adani, कहा - ग्रुप को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश थी*
खबर इंडिया
अदाणी ग्रुप के मुखिया गौतम अदाणी की ओर से हिंडनबर्ग रिपोर्ट को कंपनी को बदनाम करने की एक साजिश बताया है। ये रिपोर्ट गलत सूचनाओं के साथ कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार की गई थी और ऐसे समय पर सामने लाई गई जब ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज देश का सबसे बड़ा फॉलो ऑन पब्लिक इश्यू (FPO)लेकर आने वाली थी।
अदाणी ग्रुप की एनुअल जनरल मीटिंग में गौतन अदाणी ने कहा ये रिपोर्ट गलत सूचनाओं और आरोपों का एक संयोजन थी। इसमें से अधिकांश आरोप 2004 से लेकर 2015 तक के थे। उन सभी का निपटान उस समय कर दिया था। इसी रिपोर्ट को कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और बदनाम करने के लिए दुर्भावनापूर्ण से ऐसे समय पर लाया गया था, जब हम अपना एफपीओ लॉन्च करने वाले थे, ताकि हमारे स्टॉक्स को शॉर्ट किया जा सके।