दुनिया भर में इस साल जुलाई का महीना सबसे गर्म होने जा रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार जुलाई की गर्मी 2019 की गर्मी का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी.
जबकि अभी इस महीने को बीतने में कुछ और दिन हैं. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल जुलाई पिछले 1,20,000 वर्ष का सबसे गर्म महीना साबित हो सकता है. यूरोप और अमेरिका समेत दुनिया के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप है.
कई देशों में भारी लू चल रही है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से आगे बढ़ कर ग्लोबल ब्वॉयलिंग के दौर में पहुंच गई है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि जीवाश्म ईंधन के ज्यादा इस्तेमाल से गर्मी बढ़ रही है. भारत में भी जुलाई में असाधारण गर्मी देखी जा रही है. देश के कई हिस्से बाढ़ का सामना कर रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये ग्लोबल वार्मिंग का नतीजा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन हमारे अस्तित्व के लिए चुनौती बन गया है. अब कोई भी जलवायु परिवर्तन की सच्चाई से इनकार नहीं कर सकता है.
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के वायरल वीडियो की जांच अब सीबीआई करेगी.
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने इसकी जांच का काम सीबीआई को सौंप दिया है. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध में सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है.
गृह मंत्रालय के सचिव अजय कुमार भल्ला की ओर से दाखिल किए गए शपथ पत्र में सुप्रीम कोर्ट से ये भी मांग की गई है कि इस मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर हो. साथ ही फैसला एक निश्चित अवधि में हो.
मणिपुर वीडियो मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. हिंसाग्रस्त राज्य से दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो पिछले सप्ताह आया था.
सुप्रीम कोर्ट ने 20 जुलाई को इस घटना का नोटिस लेते हुए कहा था कि इस वीडियो से वो 'बेहद परेशान'है. हिंसा के लिए महिलाओं को औजार की तरह इस्तेमाल, किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं है.
मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच पिछले लगभग तीन महीने से जारी हिंसा में 150 लोगों की मौत हो चुकी है कई हजार घायल हुए हैं.
हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. राज्य में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से 'ट्राइबल सॉलिडेरिटी मार्च'निकाले जाने के बाद हिंसा भड़की थी.
भारत ने वेस्टइंडीज को एकदिवसीय सिरीज के पहले मैच में पांच विकेट से हरा दिया है.
वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 114 रन बनाए थे.
इसके जवाब में भारतीय टीम ने 22.5 ओवरों में पांच विकेट गंवा कर मैच जीत लिया.
भारत की ओर से ईशान किशन ने 46 गेंदों पर 52 रन बनाए. उन्होंने इस स्कोर में 7 चौके और एक छक्का जड़ा.