घर पहुंचा शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
कुमार सूरज
ओबरा (औरंगाबाद)
राजस्थान के जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल का वाहन पलटने से ओबरा के पंडित मुहल्ला निवासी केदार दूबे के बड़े पुत्र संजय दूबे उर्फ अमिताभ शहीद हो गए थे। घटना के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद संजय दुबे का शव कार्गो फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट लाया गया इसके बाद वहां से बीएसएफ की वाहन से बाई रोड ओबरा स्थित पैतृक आवास लाया गया।
Mmmबीएसएफ के उपनरीक्षक दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिन पहले ही संजय दुबे का प्रमोशन हेड कॉन्स्टेबल में हुआ था वह 2002 बैच के जवान थे वर्ष 2018 में उनकी प्रतिनियुक्ति 149 बटालियन में राजस्थान में हुई थी लगभग 22 वर्ष उन्होंने सेवा दी, स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत पाक बॉर्डर पर जवानों की टुकड़ी जा रही थी तभी यह हादसा हुआ था जिसमें संजय (की मौत) शहीद हो गए. अन्य कई जवान जख्मी हो गए थे। इधर शहीद सेना के जवान संजय दुबे उर्फ अमिताभ की शव एनडीआरएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम के द्वारा मंगलवार की सुबह उनके घर ओबरा लाया गया। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।।
मंगलवार की सुबह सेना के वाहन से शहीद सैनिक की शव यात्रा निकाली गई। वहीं एनएच-139 सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्य भी शव यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान पूरा शहर संजय दुबे अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा संजय दूबे तेरा नाम रहेगा, वन्दे मातरम, इन्कलाब जिन्दाबाद जैसे नारों के साथ गूंजता रहा। उनकी अंतिम अंत्योष्ट स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान स्थित पुनपुन नदी के तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अंतिम दर्शन करने के लिए लोग धक्कामुक्की करते दिखें।अपने मिट्टी के लाल को हजारों लोगों ने आंसुओं के बीच अंतिम सलामी यात्रा दी।वहीं शाहिद के बेटे 14 वर्षीय स्वास्तिक को जवानों ने तिरंगा सौंपा उसके बाद पूरे विधि विधान के साथ शाहिद का अंतिम संस्कार किया गया। शाहिद को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र स्वास्तिक ने दी इस दौरान लोगों के आंखें नाम हो गई। इससे पूर्व लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह ओबरा विधानसभा से प्रत्याशी डॉ० प्रकाश चंद्रा, लोजपा संसदीय बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, लोजपा नेता सौरभ सिंह, भाजपा नेता संजय मेहता तथा ओबरा विधायक ऋषि कुमार, पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि गोविंद अग्रवाल, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद गुप्ता उर्फ लालबाबू, भाजपा नेता संजय गुप्ता, प्रमोद भगत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता पुष्कर अग्रवाल, डिक्कू कुमार, पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू कुमार सहित अन्य समाजसेवी, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि तथा युवा वर्ग के लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि के साथ नमन किया। ओबरा के डॉ० प्रकाश चंद्रा ने कहा कि शाहिद संजय की याद में स्मारक का निर्माण वे निस्वार्थ भाव से अपने ऐच्छिक निधि से करेंगे इसके लिए जल्द जमीन चिन्हित किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी शहीद संजय की शहादत को याद रखें।
दाह संस्कार के दौरान हजारों की संख्या में जनसैलाब उमडा था आसपास इलाके के काफी संख्या में लोग का हम देखने को मिला. सबो ने अपनी माटी के शहीद की शहादत को अमर बनाने का संकल्प किया. 🙏🙏