Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

गावों के नाम के पीछे ये क्यों?

$
0
0

 आप लोगों ने गांव के नाम के साथ कलां और खुर्द नाम सुना होगा,देखा होगा।हमारे देश मे हज़ारों गांव ऐसे होंगे जिनके साथ यह नाम जुड़ा होता है।


यह क्यों लगता है कभी सोचा है आपने ?


दरअसल यह फ़ारसी भाषा के शब्द हैं।छोटी आबादी वाले गांवों-कस्बों के पीछे खुर्द शब्द लगाया गया। फ़ारसी के इस शब्द का अर्थ होता है छोटा।देश भर में खुर्द धारी गांवों की तादाद हजारों में है। 


इसी तरह कई गांवों के साथ कलां शब्द जुड़ा मिलता है। जिस तरह खुर्द शब्द छोटे या लघु का पर्याय बना उसी तरह कलां शब्द बड़े या विशाल का पर्याय बना।कलां मूलतः फ़ारसी का शब्द है जिसका मतलब होता है वरिष्ठ, बड़ा, दीर्घ या विशाल।


कलां शब्द का प्रयोग सिर्फ स्थानों का रुतबा बताने के लिए ही नहीं होता था बल्कि व्यक्तियों के नाम भी होते थे जैसे मिर्जा कलां या अमीर कलां अल बुखारी जिसका मतलब बुखारा का महान अमीर होता है। जाहिर है यहां कलां शब्द का अर्थ महान है।


कुछ रोडो के गांव जिनके नाम के साथ कलां और खुर्द लगा है जैसे 

भैणी कलां

भैणी खुर्द

दादुपुर कलां

दादुपुर खुर्द

एंचरा खुर्द


प्रस्तुति -आप लोगों ने गांव के नाम के साथ कलां और खुर्द नाम सुना होगा,देखा होगा।हमारे देश मे हज़ारों गांव ऐसे होंगे जिनके साथ यह नाम जुड़ा होता है।


यह क्यों लगता है कभी सोचा है आपने ?


दरअसल यह फ़ारसी भाषा के शब्द हैं।छोटी आबादी वाले गांवों-कस्बों के पीछे खुर्द शब्द लगाया गया। फ़ारसी के इस शब्द का अर्थ होता है छोटा।देश भर में खुर्द धारी गांवों की तादाद हजारों में है। 


इसी तरह कई गांवों के साथ कलां शब्द जुड़ा मिलता है। जिस तरह खुर्द शब्द छोटे या लघु का पर्याय बना उसी तरह कलां शब्द बड़े या विशाल का पर्याय बना।कलां मूलतः फ़ारसी का शब्द है जिसका मतलब होता है वरिष्ठ, बड़ा, दीर्घ या विशाल।


कलां शब्द का प्रयोग सिर्फ स्थानों का रुतबा बताने के लिए ही नहीं होता था बल्कि व्यक्तियों के नाम भी होते थे जैसे मिर्जा कलां या अमीर कलां अल बुखारी जिसका मतलब बुखारा का महान अमीर होता है। जाहिर है यहां कलां शब्द का अर्थ महान है।


कुछ रोडो के गांव जिनके नाम के साथ कलां और खुर्द लगा है जैसे 

भैणी कलां

भैणी खुर्द

दादुपुर कलां

दादुपुर खुर्द

एंचरा खुर्द

नली खुर्द 

रसूलपुर खुर्द आदि

नली खुर्द 

रसूलपुर खुर्द आदि


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>