Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

देशभर में ट्रक ड्राइवर क्यों कर रहे है हड़ताल

$
0
0

 




  1. देशभर में ट्रक ड्राइवर क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन? महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा असर

    ट्रक चालकों का प्रदर्शन

    देशभर में ट्रक चालकों की हड़ताल का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है.

    नागपुर सहित कई इलाकों के पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं.

    महाराष्ट्र में प्रदर्शन की वजह से कुछ स्थानों पर ईंधन की कमी की आशंका पैदा हो गई है.

    ट्रक चालक हाल ही में संसद से पास किए गए भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन को लेकर किए गए प्रावधान से नाराज़ हैं. भारतीय न्याय संहिता अब भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की जगह लेगा.

    नए कानून के तहत अगर हिट एंड रन के मामलों में अभियुक्त मौके से भागता है तो उस स्थिति में सात लाख रुपये का जुर्माना और 10 साल की सज़ा का प्रावधान किया गया है.

    ट्रक चालकों का कहना है कि इन प्रावधानों से उन्हें अनुचित उत्पीड़न झेलना पड़ सकता है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने राजस्थान की राजधानी जयपुर से भी ट्रक चालकों के सड़कों पर प्रदर्शन के विज़ुअल साझा किए हैं.

    वहीं पंजाब के मोगा में भी पेट्रोल पंपों पर ईंधन की कमी बताई जा रही है.

    इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस से कहा है कि वह पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति बिना बाधा के जारी रखने की कोशिश करे.

  2. भूकंप से प्रभावित जापान से लौटे जूनियर एनटीआर, क्या कहा?

    जूनियर एनटीआर
    Image caption: जूनियर एनटीआर

    जापान में आए भूकंप में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है.

    इस भूकंप के दौरान भारतीय फ़िल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर भी जापान में थे. जूनियर एनटीआर अब भारत लौट चुके हैं.

    इस बारे में जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी.

    जूनियर एनटीआर ने कहा, ''आज जापान से घर लौट आया हूं. भूकंप से स्तब्ध हूं. बीते पूरे हफ्ते जापान में ही था. मेरी संवेदनाएं भूकंप से प्रभावित लोगों के साथ हैं. उम्मीद करता हूं कि लोग जल्दी ठीक हों. मज़बूत बने रहना, जापान.''

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, जूनियर एनटीआर की फ़िल्म आरआरआर ने जापान में साल 2022 में अच्छी ख़ासी कमाई की थी.

    फ़िल्म ने जापान के बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ से ज़्यादा कमाए थे.

    इस फ़िल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा राम चरण भी थे.

  3. जयशंकर विदेश मंत्री रहते हुए अब तक पाकिस्तान क्यों नहीं गए?

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर
    Image caption: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान से संबंधों पर बात की है.

    इस इंटरव्यू में जयशंकर से पूछा जाता है कि विदेश मंत्री रहते हुए वो कभी पाकिस्तान नहीं गए.

    इसके जवाब में जयशंकर कहते हैं, ''2019 में पाकिस्तान ने जैसी प्रतिक्रिया दी, मुझे लगता है कि इस वजह से भी मेरा पाकिस्तान जाना नहीं पो पाया. बीते कुछ दशकों से पाकिस्तान जो कर रहा है वो ये कि वो सरहद पार आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहा है ताकि भारत के साथ बातचीत की जा सके.''

    जयशंकर बोले, ''हमने उस खेल में शामिल ना होकर पाकिस्तान के इस पैंतरे को अप्रासंगिक बना दिया है. ये ऐसा नहीं है कि हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करना चाहते हैं. अंत में आपका पड़ोसी आपका पड़ोसी ही होता है.''

    जयशंकर कहते हैं- जिस तरह से वो आतंकवाद को वैध बताकर बातचीत करने की कोशिश करते हैं, हम उस तरह से बात नहीं करेंगे.

    जयशंकर साल 2019 में भारत के विदेश मंत्री बने थे.

    इसी साल भारत में चुनाव से पहले पुलवामा में हमला हुआ था और जवाब में भारत ने सरहद पार कार्रवाई करने का दावा किया था.

    इस दौरान भारत के विंग कमांडर अभिनंदन का प्लेन भी क्रैश होकर पाकिस्तान में गिर गया था. हालांकि कुछ दिन बाद विंग कमांडर की भारत वापसी हो गई थी.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़जापान में भूकंप: अब तक 30 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंज़र

    जापान में भूकंप
    Image caption: जापान में भूकंप

    जापान में सोमवार को आए भूकंप के कारण अब तक 30 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ चुकी है.

    स्थानीय प्रशासन ने इन मौतों की पुष्टि की है.

    सोमवार को जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, इसके बाद प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी जारी की थी और लोगों से तटीय इलाक़ों को खाली करने के लिए कहा था.

    हालांकि मंगलवार सुबह इस चेतावनी को एडवाइज़री में बदल दिया गया है.

    वाजिमा में अब तक 16 और सुज़ू में अब तक छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

    भूकंप के बाद से लोगों को बचाए जाने की कोशिशें हो रही हैं और इस काम में 1000 से ज़्यादा बचावकर्मी जुटे हुए हैं.

    जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा है कि भूकंप में प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि उन तक जल्द मदद पहुंचेगी.

    वो कहते हैं, ''भूकंप प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में आत्मरक्षा बलों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सड़कें टूट गई हैं. जो लोग इमारतों में फँसे हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द बचाना चाहिए ताकि इमारत गिरने से पहले उन्हें निकाला जा सके.''

    आगे देखिए तस्वीरों में तबाही का मंज़र

    जापान में भूकंप
    जापान में भूकंप
    जापान में भूकंप
    जापान में भूकंप
    जापान में भूकंप
  5. भारत के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ क्यों बोले- ये सही नहीं होगा कि मैं ऐसी आलोचनाओं पर जवाब दूं

    भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़
    Image caption: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़

    भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को न्यायाधीशों की नियुक्ति करने वाली कॉलेजियम व्यवस्था का बचाव किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ''ये कहना सही नहीं है कि कॉलेजियम सिस्टम में पारदर्शिता की कमी है. अधिक पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए हमने ज़रूरी कदम उठाए हैं. फ़ैसला लेने की प्रक्रिया में निष्पक्षता बनी रहनी चाहिए. मैं एक बात और साझा करना चाहता हूं. जब हम सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए नामों पर विचार करते हैं, तो हम हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीशों के करियर पर भी विचार करते हैं.''

    वो कहते हैं, ''ज़ाहिर है कि कई कारणों से कॉलेजियम के भीतर होने वाली चर्चा को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. हमारी कई चर्चाएं उन न्यायाधीशों की निजता पर होती हैं, जो सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए विचाराधीन हैं. वैसी चर्चाएं अगर आज़ाद और खुले माहौल में होनी हैं तो वे वीडियो रिकॉर्डिंग या दस्तावेजीकरण का विषय नहीं हो सकतीं. यह वह प्रणाली नहीं है, जिसे भारतीय संविधान ने स्वीकार किया है.''

    डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि यह भी महत्वपूर्ण है कि हम निर्णय लेने की अपनी प्रक्रिया पर भरोसा करना सीखें.

    धारा 370 हटाए जाने से जुड़े केस पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच के फ़ैसले की आलोचना वाले सवाल पर वो बोले- न्यायाधीश किसी केस का फ़ैसला संविधान और क़ानून के आधार पर सुनाते हैं. मुझे नहीं लगता कि ये सही होगा कि मैं ऐसी आलोचनाओं पर जवाब दूं या अपने फ़ैसले का बचाव करूं.

    सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर में अनुच्छेद 370 को हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बाँटने के फ़ैसले को बरकरार रखा था.

  6. योगी आदित्यनाथ बोले- जो अयोध्या का नाम लेने में भी हिचकिचाते थे, अब वो लोग...

    योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जो लोग कभी अयोध्या का नाम लेने में भी हिचकिचाते थे, अब उनके सुर बदल गए हैं.

    योगी आदित्यनाथ ने ये बातें वृंदावन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कही हैं.

    22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. इस कार्यक्रम में पक्ष और विपक्ष के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़- योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''पहले जो लोग अयोध्या का नाम लेने से बचते थे, अब वो कह रहे हैं कि अगर निमंत्रण मिला तो हम ज़रूर जाएंगे.''

    योगी ने हाल के दिनों में अयोध्या में आए यातायात से संबंधित बदलावों की प्रशंसा की.

    पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले अयोध्या का दौरा किया था और कई समारोहों में शिरकत की थी.

    इससे पहले आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा था, ''अगर 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम खुद धरती पर आ गए तो वो पीएम मोदी से सवाल पूछेंगे. वो पूछेंगे कि युवाओं का रोज़गार कहां है, देश में इतनी महंगाई क्यों है?''

  7. कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली ये 26 ट्रेनें देर से चल रही हैं

    ट्रेन

    उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड हो रही है.

    इस ठंड के कारण रेल यात्राओं में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार सुबह भी दिल्ली पहुंचने वाली काफी ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, रेलवे ने जानकारी दी है कि दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देर से चल रही हैं और इस कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

    आगे पढ़िए उन 26 ट्रेनों के नाम जो देर से चल रही हैं. साथ ही ये भी कि ये ट्रेन कितने घंटों की देरी से चल रही हैं.

    ट्रेन
  8. ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, ऐसे कपड़े पहनकर जाएंगे तो नहीं मिलेगी एंट्री

    जगन्नाथ मंदिर

    ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड आवश्यक कर दिया है.

    मंदिर परिसर में गुटखा और पान खाने पर भी रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही प्लास्टिक और पॉलिथिन के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है.

    मंदिर प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में दाखिल होने से पहले ढंग के कपड़े पहनने होंगे. ऐसे श्रद्धालु जिन्होंने हाफ पेंट, शॉर्ट्स, फटी जींस, स्लीवलेस ड्रेस पहनी हुई होगी, उन्हें मंदिर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस नियम के आने के बाद से एक जनवरी को जो लोग मंदिर आए, वो धोती-गमछे और महिलाएं साड़ी या सलवार कमीज़ पहनकर आए.

    मंदिर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जो लोग नियमों को नहीं मानेंगे, उन्हें जुर्माना देना होगा.

    सोमवार से भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर परिसर में भी तंबाकू से संबंधित उत्पादों के खाने पर रोक लगा दी गई है.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़दक्षिण कोरिया में न्यूज़ कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्ष के नेता पर चाकू से हमला

    दक्षिण कोरिया में विपक्ष के नेता पर एक न्यूज़ कॉन्फ्रेंस के दौरान चाकू से हमला हुआ है.
    Image caption: हमले के बाद दक्षिण कोरियाई नेता ली

    दक्षिण कोरिया में विपक्ष के नेता पर एक न्यूज़ कॉन्फ्रेंस के दौरान चाकू से हमला हुआ है.

    यॉन्हेप न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये घटना बुसान की है.

    विपक्ष के नेता ली-जे-म्युंग 2022 में राष्ट्रपति का चुनाव हार गए थे. ली की गर्दन के बाईं तरफ़ मंगलवार को हमलावर ने चाकू से हमला किया है.

    हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    ली को हमले के 20 मिनट बाद अस्पताल पहुंचा दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जब वो अस्पताल पहुंचाए गए तब वो होश में थे.

    ली दक्षिण कोरिया की संसद का फिलहाल हिस्सा नहीं हैं. माना जा रहा है कि वो 2024 को होने वाले आम चुनावों में हिस्सा लेंगे.

    59 साल के ली डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया के प्रमुख हैं.

    2022 के राष्ट्रपति चुनावों में वो महज 0.73 फ़ीसदी वोटों के फ़ासले से हार गए थे. दक्षिण कोरिया के इतिहास में ये पहली बार था जब चुनावी मुकाबला इतना दिलचस्प हो गया था.

  10. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ओवैसी क्या बोले?

    ओवैसी

    22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जाना है. इस कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

    इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद के एक कार्यक्रम में शिरकत की.

    इस कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा, ''ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपनी मस्जिदों को आबाद रखें. मदरसे के मौलानाओं के पास जाएं, इंटरनेट के मौलानाओं से दूर रहें.''

    ओवैसी बोलते हैं, ''नौजवानों मैं तुमसे कह रहा हूं. हमारी मस्जिद हमने खो दी और वहां क्या किया जा रहा है, आप देख रहे हैं. क्या तुम्हारे और हमारे दिलों में तकलीफ नहीं होती है. जिस जगह पर हमने 500 साल हैया-अलस-सलाह (आओ नमाज़ की तरफ़) की सदाएं दीं. जहां बैठकर हमने क़ुरान-ए-करीम का ज़िक्र किया. आज वो जगह हमारे हाथ में नहीं है.''

    ओवैसी कहते हैं, ''नौजवानों क्या तुमको नहीं दिख रहा है कि तीन चार मस्जिदों में ऐसा ही हो रहा है. इनमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी है. नौजवानों इस पर ध्यान दो कि ये सब क्यों हो रहा है. सालों की मेहनत के बाद जो हमने मुकाम हासिल किया है, आपको अपनी इस ताकत को बचाने की ज़रूरत है. मस्जिदों को आबाद रखो. कहीं ऐसा ना हो कि मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं.''

    कुछ दिन पहले ये ख़बर आई थी कि नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल यानी एनडीएमसी ने हाल में "यातायात की आवाजाही की सुविधा"को देखते हुए दिल्ली की सुनहरी बाग़ मस्जिद को हटाने का प्रस्ताव दिया था.

    ओवैसी कहते हैं, ''मुझे उम्मीद है कि आज का नौजवान अपनी नज़रों को आगे रखकर सोचेगा कि वो कैसे अपने परिवार, ख़ानदान, शहर को बचाना है.''

  11. जब जापान में हिल रही थी धरती, तब ऐसा था मंज़र

    जापान में आए भूकंप के बाद की तस्वीरें शायद आपने देखी होंगी.

    भूकंप के कारण अब तक आठ लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है. वहीं सुनामी की चेतावनी भी एडवाइज़री में बदल दी गई है.

    7.6 तीव्रता वाले इस भूकंप के कारण सैकड़ों इमारतों को नुकसान पहुंचा है और हज़ारों लोग प्रभावित हुए हैं.

    आगे देखिए उन पलों की तस्वीरें, जब भूकंप के कारण जापान में धरती हिल रही थी तब वहां नया साल मना रहे लोग कैसे ख़ुद को बचा रहे थे.

    जापान
    Image caption: जापान के यूनिवर्सल पार्क में नया साल मनाने गए लोग जान बचाने के लिए कुछ यूं साथ बैठे नज़र आए.
    जापान
    जापान
    जापान
    जापान
  12. जापान में भूकंप के कारण अब तक छह लोगों की मौत

    जापान में भूकंप

    जापान में सोमवार को आए भूकंप के कारण अब तक छह लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है.

    ये सारी मौतें इशिवाका में हुई हैं. भूकंप का केंद्र भी इसी जगह को बताया जा रहा है.

    भूकंप के बाद से जापान में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और फँसे हुए लोगों को निकालने की कोशिशें की जा रही हैं.

    जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा है कि भूकंप में प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि उन तक जल्द मदद पहुंचेगी.

    वो कहते हैं, ''भूकंप प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में आत्मरक्षा बलों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सड़कें टूट गई हैं. जो लोग इमारतों में फँसे हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द बचाना चाहिए ताकि इमारत गिरने से पहले उन्हें निकाला जा सके.''

    भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि इस भीषण भूकंप के बाद भी आने वाले वक़्त में और झटके महसूस किए जा सकते हैं.

    सोमवार को आए भूकंप के बाद जापान में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी और लोगों से तटीय इलाकों को खाली करने के लिए कहा गया था.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>