☕🌿आपके चाय कि महिमा🌿☕
--------------------------------
नींबू वाली चाय आपका पेट घटाए।
अदरक वाली चाय खराश मिटाए।
काली मिर्च की चाय सर्दी भगाएं।
सहजन की चाय इम्यूनिटी बढ़ाएं।
नीम्बु पत्ती की चाय माइग्रेन भगाये।
अमरुद पत्ती की चाय ताजगी लौटाये
गुडहल पत्तियों की चाय ह्युम्निटी बढाये
तुलसी की चाय सर्दी खांसी भगाएं।
हरसिंगार पत्ती की चाय हड्डी दर्द भगाये
लेमन ग्रास की चाय स्फुर्ती लौटाये।
मसाले वाली चाय इम्युनिटी बढ़ाए।
अर्जुन छाल की चाय हृदय रोगों से बचाए।
दालचीनी की चाय इम्यूनिटी बढ़ाए।
ग्रीन टी चाय ताजगी व हैसियत दिखाए।
सुबह की चाय ताजगी लाए।
शाम की चाय थकान मिटाए।
दुकान की चाय मजा आ जाए।
पड़ोसी की चाय व्यवहार बढ़ाए।
मित्रों की चाय संगत में रंगत लाए।
पुलिसिया चाय मुसीबत से बचाए।
अधिकारियों की चाय फाइलें बढ़ाए।
नेताओं की चाय बिगड़े काम बनाए।
विद्वानों की चाय सुंदर विचार सजाए।
कवियों की चाय भावनाओं में बहाए।
रिश्तेदारों की चाय संबंधों में मिठास लाए।
चाय चाय चाय सबके मन भाय।
एक चाय भूखे की भूख मिटाए
एक चाय आलस्य भगाए ।
एक चाय भाईचारा बढ़ाए।
एक चाय सम्मान दिलाए।
एक चाय हर काम बन जाए।
एक चाय हर गम दूर हो जाए।
एक चाय रिश्तो में मिठास लाए।
एक चाय खुशियाँ कई दिलाए।
एक चाय प्रधानमंत्री बनाए
इसलिए चाय पिएं और चाय पिलाएं।
*पर स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक चाय ही पिएं-पिलाएं।*
*जो कि आपके स्वास्थ्य व जीवन दोनों को आनंदमय व निरोगी बनाए।🙏🙏*
--------------------------------
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
*(सभी असाध्य रोगों में परामर्श करें)*
*नाडीवैद्य-त्रिगुणाचार्य-8770448757*
महर्षि आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान भोपाल
(🧘🏻66 वर्षों का खानदानी अनुभव🧘🏻)
--------------------------------
*कृपया इसे जनहित में जरूर शेयर करें*