Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

नहर सत्याग्रह आंदोलन

$
0
0

 अनिश्चितकालीन धरना 


अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा खेतड़ी चिड़ावा स्थित लाल चौक बस स्टैंड पर 2 जनवरी 2024 से 1994मे पांच राज्यों के बीच यमुना जल समझौता को लागू करवाने के लिए नहर सत्याग्रह आन्दोलन अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है इस धरने को एक जनवरी को साल पुर्ण हो रही है इस उपलक्ष में 1 जनवरी 2025 को 11बजे एक बड़ी सभा का आयोजन किया जा रहा है उक्त सभा में ग़ैर राजनैतिक तरिके से जन आन्दोलन का रूप देने के लिए झुंझुनूं जिले के प्रत्येक गांव व ढाणी से नहर के पानी के लिए जन जन का यह कर्तव्य बनता है कि लाल चौक पर पहुंच कर इस आन्दोलन को समर्थन दें।          इस पानी के संवेदनशील मुद्दे के लिए लाल चौक से पिछले दिनों एक महीने तक जिले के गावों में जन जाग्रति की अलख जगाई थी अब दुबारा लाल चौक से 15दिसम्बर को सुबह 11बजे से ज़िले के प्रत्येक गांव गांव ढाणी ढाणी में जाकर इसको जन आन्दोलन बनाने का काम करेंगे।


यह कोई ईके दुके लोगों का काम नहीं है सभी शेखावाटी के लोग मिलकर इस विरान होती धरा को ओर लोगों का जीवन बचा सकते हैं इसलिए हमारी आपसे हाथ जोड़ कर पुकार है कि कम से कम एक दिन के लिए ही केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को बतादो कि हम हमारा हक लेना जानते हैं।

आपका अपना हितैषी

सामाजिक कार्यकर्ता व किसान सभा 

जिला उपाध्यक्ष

 बजरंग लाल बराला

 6376369832 

🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>