यौन उत्पीड़न केस: संपादक तरुण तेजपाल को ज़मानत

न्यायालय ने तेजपाल को जमानत पर रिहा करने का आदेश देते हुए कठोर शर्ते लगाई हैं। न्यायालय ने कहा कि तेजपाल की याचिका का निबटारा नहीं किया जा रहा है और इसे लंबित रखा जा रहा है ताकि किसी भी शर्त का उल्लंघन होने पर गोवा पुलिस जमानत का आदेश वापस लेने के लिए तत्काल शीर्ष अदालत आ सके।न्यायालय ने गोवा में इस मुकदमे की सुनवाई कर रही अदालत से कहा कि इस प्रकरण की सुनवाई तेजी से पूरी की जाए और बेहतर होगा कि यह आज से आठ महीने के भीतर हो जाए।शीर्ष अदालत गोवा पुलिस की इस दलील से सहमत नहीं थी कि गवाहों को प्रभावित करने और तेजपाल का पूर्व का आचरण उसे नियमित जमानत देने से इंकार करने का आधार होना चाहिए।
न्यायाधीशों ने गोवा पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल एन किशन कौल के इस आग्रह से भी असहमति व्यक्त की कि पीड़ित लड़की और उसके चार मित्रों की अदालत में गवाही होने तक तेजपाल को जेल में ही रखा जाना चाहिए।तेजपाल की जमानत का विरोध करते हुए अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल ने कहा था कि पीड़ित की मनोदशा पर हमला करने के सुनियोजित प्रयास हुए हैं और पहले की अनेक घटनाएं साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की आशंकाओं की ओर इशारा करते हैं।गोवा सरकार ने 51 वर्षीय तेजपाल की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि पीड़ित लड़की और उसके पुरुष मित्र को कुछ साइट्स से धमकी भरे ई-मेल मिल रहे हैं और ऐसा लगता है कि उन पर किसी प्रकार की निगरानी की जा रही है।
तेजपाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद से न्यायालय ने कहा कि वह अपने मुवक्किल को आगाहकर दें कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जमानत की किसी भी शर्त का उल्लंघन होने पर वे समस्या में पड़ सकते हैं।न्यायालय ने इस तथ्य का भी संज्ञान लिया कि इस मामले में जांच पूरी हो चुकी है और आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है लेकिन 152 गवाह होने के कारण इसमें तेजी से सुनवाई संभव नहीं है और मुकदमे की सुनवाई पूरी होने में कम से कम तीन साल लग सकते हैं। न्यायालय ने कहा कि इस मामले में जांच पूरी हो जाने और आरोप पत्र दाखिल हो जाने के तथ्य के मद्देनजर तेजपाल को उस समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता। न्यायाधीशों ने कहा, ‘‘उसे दोषी नहीं ठहराया गया है। वह अभी सिर्फ अभियुक्त है। आखिरकार यह उसकी स्वतंत्रता से जुड़ा है और वह भी निष्पक्ष सुनवाई का हकदार है जिसका तात्पर्य अपने वकील से मिलने की स्वतंत्रता भी है।’’न्यायाधीशों ने गोवा पुलिस से पूछा, ‘‘यदि न्यायालय इस व्यक्ति की मदद नहीं करेगा तो क्या आपको नहीं लगता कि इससे व्यक्ति की आजादी प्रभावित होगी? न्यायालय ने तेजपाल को जमानत देते हुए उसे अपना पासपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि तेजपाल मुकदमे की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध नहीं करेंगे और प्रत्येक तारीख पर कार्यवाही में उपस्थित रहेंगे।
न्यायालय ने कहा कि यदि किसी वजह से निचली अदालत में सुनवाई में तेजपाल उपस्थित नहीं हो सके तो उनके वकील को अदालत को इसकी सूचना देनी होगी। शीर्ष अदालत ने 19 मई को तेजपाल को अंतरिम जमानत दी थी ताकि वह अपनी मां के अंतिम संस्कार और बाद की रस्मों में शामिल हो सकें। तेजपाल की मां का 18 मई को निधन हो गया था।तेजपाल पर अपनी कनिष्ठ महिला सहयोगी का जून 2013 में गोवा के एक होटल में कथित बलात्कार करने, यौन उत्पीड़न करने और शील भंग करने का आरोप है। इस मामले में तेजपाल को 30 नवंबर, 2013 को गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर रिहाई से पहले वह गोवा के वास्को की उप जेल साडा में बंद थे।
Leave a Reply