Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

सर विलियम मार्क टली






प्रस्तुति-- स्वामी शरण,सृष्टि शरण


सर मार्क टली
जन्मविलियम मार्क टली
1936
कोलकाता, भारत
पेशापत्रकार, लेखक
TitleSir
धर्मAnglican Christian
सर विलियम "मार्क"टली, केबीई (जन्म 1936, कलकत्ता, भारत[1]), बीबीसीके नई दिल्लीस्थित ब्यूरो के पूर्व अध्यक्ष हैं। जुलाई 1994 में इस्तीफे से पूर्व उन्होंने 30 वर्ष की अवधि तक बीबीसी के लिए कार्य किया।[2]उन्होंने 20 वर्ष तक बीबीसी के दिल्ली स्थित ब्यूरो के अध्यक्ष पद को संभाला.[3] 1994 के बाद से वे नई दिल्लीसे एक स्वतंत्र (फ्रीलैंस) पत्रकार और प्रसारक के रूप में कार्य कर रहे हैं।[4][5]वर्तमान में वे बीबीसी रेडियो 4 के साप्ताहिक कार्यक्रम समथिंग अंडरस्टुडके नियमित प्रस्तुतकर्ता हैं।[6]

प्रारंभिक जीवन

उनका जन्म कलकत्ता में 1936 में हुआ और वे एक अमीर इंग्लिश एकाउन्टेंट के पुत्र हैं। अपने बचपन के शुरुआती दस साल उन्होंने भारत में ही बिताए लेकिन उन्हें भारतीय लोगों[7][8]के साथ मिलने-जुलने की आजादी नहीं थी, उसके बाद वे अपनी स्कूली शिक्षा के लिए इंग्लैंड चले गए। उनका शिक्षण ट्वाईफोर्ड स्कूल, मार्लबोरो कॉलेज तथा ट्रिनिटी हॉल, कैम्ब्रिज में हुआ जहां उन्होंने धर्मशास्त्र का अध्ययन किया।[7]कैम्ब्रिज के बाद उन्होंने इंग्लैंड के चर्च में एक पादरी बनने के बारे में सोचा लेकिन लिंकन थियोलॉजिकल कॉलेज में केवल दो सत्रों के बाद इस विचार को त्याग दिया; बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि "एक ईसाई पादरी के रूप में व्यवहार करने के लिए (अपनी) कामुकता पर नियंत्रण"के बारे में उन्हें संदेह था।[1]

पत्रकारिता

मार्क टली बीबीसी में 1964 में शामिल हुए और एक भारतीय संवाददाता के रूप में कार्य करने के लिए 1965 में भारत आ गए।[1][4][9]अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दक्षिण एशियाकी सभी प्रमुख घटनाओं को कवर किया जिनमें शामिल हैं, भारत-पाकिस्तान संघर्ष, भोपाल गैस त्रासदी, ऑपरेशन ब्लू स्टार (और उसके बाद इंदिरा गांधीकी हत्या तथा सिख विरोधी दंगे), राजीव गाँधी की हत्या एवं बाबरी मस्जिद विध्वंस.[5][10][11]
टली ने जुलाई 1994 में तत्कालीन महा निदेशक जॉन बिर्ट के साथ बहस के बाद बीबीसी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बिर्ट पर "कॉरपोरेशन को भय द्वारा चलाने"और "बीबीसी को घटिया रेटिंग तथा हतोत्साहित कर्मचारियों वाली एक अपारदर्शी संस्था"में तब्दील करने का आरोप लगाया.[2]

पुरस्कार और सम्मान

टली को 1985 में 'ऑफिसर ऑफ दी ऑर्डर ऑफ दी ब्रिटिश एम्पायर'बनाया गया और 1992 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया।[7]वर्ष 2002[12]में उन्हें नाईटकी उपाधि से सम्मानित किया गया और 2005 में उन्हें पद्म भूषणसम्मान प्रदान किया गया।[13]

पुस्तकें

टली ने भारत पर आधारित कई पुस्तकें लिखीं जिनमें शामिल हैं - इंडिया इन स्लो मोशन (सह-लेखक गिलियन राईट), नो फुल स्टॉप्स इन इंडिया, दी हार्ट ऑफ इंडिया, डिवाइड एंड क्विट, लास्ट चिल्ड्रेन ऑफ दी राज, फ्रॉम राज टू राजीव-40 ईयर्स ऑफ इंडियन इंडिपेंडेंस, इंडिया - 50 इयर्स ऑफ इंडिपेंडेंस, इंडियाज़ अनेंडिंग जर्नीतथा अमृतसर: मिसेस गाँधीज लास्ट बैटल . धर्म के क्षेत्र में सर मार्क ने बीबीसी श्रृंखला के लिए दी लाइव्स ऑफ जीससलिखी और फोर फेसेज: ए जर्नी इन सर्च ऑफ जीसस दी डिवाइन, दी ज्यू, दी रिबेल, दी सेजनामक एक अन्य पुस्तक भी लिखी.
किसी गुमनाम शख्स द्वारा लिखित हिंदुत्व सेक्स एंड एडवेंचरउपन्यास के मुख्य चरित्र और टली में काफी समानताएं हैं। टली ने स्वयं कहा है कि "मैं चकित हूँ कि रोली बुक्स ने इस प्रकार की घटिया साहित्यिक चोरी को प्रकाशित किया और लेखक को एक छद्म नामके पीछे छुपने दिया. यह पुस्तक स्पष्ट रूप से मेरे करियर पर आधारित है, यहां तक कि इसके मुख्य चरित्र का नाम भी मुझसे मिलता है। उस चरित्र की पत्रकारिता अत्यंत घटिया है और हिंदुत्व तथा हिंदू धर्म पर उसके विचार किसी भी तरह से मेरे विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। मैं पूरी तरह से उनके साथ असहमत हूँ".[14]

हस्ताक्षर

Image may be NSFW.
Clik here to view.
MarkTully Autograph.jpg

संदर्भ

  1. "Mark Tully: The voice of India". London: BBC. 31 दिसम्बर 2001. अभिगमन तिथि: 25 नवम्बर 2009.
  2. Victor, Peter (10 जुलाई 1994). "Tully quits BBC". London: The Independent. अभिगमन तिथि: 25 नवम्बर 2009.
  3. "Media reportage: Interview with Mark Tully". The Hindu. फ़रवरी 20, 2000. अभिगमन तिथि: 25 नवम्बर 2009.
  4. "Mark Tully to give annual Toleration lecture at the University of York". The University of York. अभिगमन तिथि: 25 नवम्बर 2009.
  5. "It's Sir Mark Tully in UK honors list". CNN. December 31, 2001. अभिगमन तिथि: 25 नवम्बर 2009.
  6. "Mark Tully". BBC Radio 4. अभिगमन तिथि: 26 सितंबर 2010.
  7. "Meeting Mark". The Hindu. Jun 18, 2007. अभिगमन तिथि: 25 नवम्बर 2009.
  8. Lakhani, Brenda (2003). "British and Indian influences in the identities and literature of Mark tully and Ruskin Bond". University of North Texas. अभिगमन तिथि: 25 नवम्बर 2009.
  9. Drogin, Bob (Dec 22, 1992). "Profile The BBC's Battered Sahib Mark Tully has been expelled by India, chased by mobs and picketed. He loves his job.". Los Angeles Times. अभिगमन तिथि: 25 नवम्बर 2009.
  10. "After Blue Star". BBC. अभिगमन तिथि: 11 जनवरी 2010.
  11. Tully, Mark (5 दिसम्बर 2002). "Tearing down the Babri Masjid". London: BBC. अभिगमन तिथि: 11 जनवरी 2010.
  12. "An honour, says Tully". Press Trust of India. Jan 01, 2002. अभिगमन तिथि: 25 नवम्बर 2009.
  13. "Padma Bhushan Awardees". Indian government. 2005. अभिगमन तिथि: 25 नवम्बर 2009.
  14. Nelson, Dean (5 अप्रैल 2010). "Former BBC correspondent Sir Mark Tully attacked in novel". The Daily Telegraph (London). अभिगमन तिथि: 27 सितंबर 2010.

बाह्य कड़ियां


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>