$ 0 0 बुधवार, 16 जनवरी, 2013 को 15:20 IST तक के समाचार कुंभ में पधारे फेसबुक बाबा!माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष की माला, तन पर गेरुए रंग का चोगा और हाथों में लैपटॉप. मिलिए कुंभ पहुंचे एक ऐसे बाबा से जो आस्था और फेसबुक का संगम करवा रहे हैं.महाकुंभ: अंधविश्वास या आस्था?कुंभ में क्यों जुटते हैं कल्पवासी?बड़ा कुंभ बड़ा धंधा महाकुंभ: अंधविश्वास या आस्था?मकर संक्रांति पर स्नान के साथ इलाहाबाद में कुंभ शुरु हो गया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये आस्था है लेकिन कुछ लोग इसे महज़ अंधविश्वास मानते हैं.कुंभ में क्यों जुटते हैं कल्पवासी?ये न तो नागा साधु हैं, न किसी अखाड़े से जुड़े हैं और ना ही बड़े नेता हैं. आम लोगों में घुलमिल जानेवाले ये कल्पवासी महीनों गंगा किनारे रहते हैं.नक्शे में जानिए कुंभ की तैयारीइलाहाबाद में महाकुंभ की व्यापक तैयारी की गई है. नक्शे में तस्वीरों के ज़रिए जानिए कहाँ-कहाँ क्या व्यवस्था है. बीबीसी हिंदी की विशेष पेशकश.कुंभ में कितने लगाएँगे डुबकी?क्या आपको पता है कि इस बार महाकुंभ के दौरान कितने लोग डुबकी लगाएँगे? या फिर व्यवस्था के स्तर पर क्या तैयारी है?1कुछ ख़ासpreviousयमुना नदी जो नाला बनकर रह गई है....काँटों के बिस्तर पर अमृत की बूँदेंबड़ा कुंभ बड़ा धंधा कैसा होगा अखिलेश 'भैया' का कुंभ?nextपिक्चर गैलरीकुंभ के रंग- बाबाओं के संगकुंभ के पहले शाही स्नान के लिए उमड़ कर आए साधू-संत और आम लोग सज गया है आस्था का मेलाप्रयाग महाकुंभ: जहां बिखरे हैं श्रद्धा, भक्ति और विश्वास के रंग. तस्वीरों में देखिए.मक्खी-मच्छर न आएँकुंभ पोस्टरों और बैनरों से पटा हुआ है उन्हीं में से कुछ दिलचस्प पोस्टर.महाकुंभ की कैसी है तैयारीतस्वीरों में देखिए महाकुंभ में आने वाले लोगों लिए क्या है इंतज़ाम?कुंभ की डुबकी क्या पाप धोएगी?महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए इलाहाबाद में जमा हुए लोगों के मन में क्या है?क्या पता मोक्ष ही मिल जाए!महाकुंभ मे साधुओं के आगमन जारी है. जानिए विदेशियों के लिए क्यों ख़ास है ये महाकुंभ?अल्लाह की मर्जी है कि भगवान राम हमें रोटी दें..जहां मुसलमान भी लिखते हैं राम का नाम क्या उसे ही कुंभ कहते हैं?समाचारभारतविदेशमनोरंजनखेलविज्ञान-टेक्नॉलॉजीफ़ोटो-वीडियोबीबीसी स्पेशलबीबीसी लिंकमोबाइलनियम व शर्तेंहमारे बारे मेंविज्ञापन देने के लिए संपर्क करेंगोपनीयतामदद चाहिएवेबसाइट खोलने में मददहमारा पताBBC © 2013बाहरी वेबसाइटों की विषय सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.