Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

और हाथ बढ़ा कर हाथ छूटा कर चल दिए वाज़िद / रत्न भूषण







आप दगाबाज़ साबित हुए वाजिद भाई....



अभी हमसे इरफान, ऋषि कपूर, के बाद गीतकार योगेश दूर हुए थे। आज मीठे बोल वाले गीतों को अपने मधुर संगीत से सजाने वाले  संगीतकार साजिद वाजिद जोड़ी की वाजिद को खुदा हमसे दूर ले गए। कल देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे कोरोना से पीड़ित थे। उनकी वजह से मशहूर हुए सिंगर सोनू निगम ने वाजिद के निधन की  खबर सोशल मीडिया के जरिए शेयर की।
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में संगीत दिया है। सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में इनका ही संगीत रहा है। सलमान का नया गाना प्यार करोना... भी वाजिद ने ही कम्पोज किया था। सोनू निगम ने उनके बारे में लिखा कि मेरा भाई वाजिद हमें छोड़ गया। ऐसा इसलिए कि उनके ही कारण सोनू ने अपने पहले एलबम दीवाना में गीत गाया, जिसके सभी गीत खूब पसंद किए गए। वाजिद ने बातचीत में दीवाना एलबम के बारे में पूरी कहानी बताई थी कि कैसे सोनू काम पाने के लिए छटपटा रहे थे, कैसे भाग रहे थे काम पाने के लिए। तब इनकी दोस्ती हुई और उसके बाद आया गीत दीवाना तेरा...। इस एलबम के सभी गीतों ने धूम मचाया और सोनू को लोग हाथोंहाथ लेने लगे।
चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखने वाले वाजिद संगीत की बहुत गहरी समझ रखते थे। वजह साफ है कि इनका खुद का घराना और ननकाना संगीत के गुनी लोगों से भरा रहा है। एक साल पहले भी उनको लेकर ऐसी खबर आई थी, लेकिन वह झूठी निकली। काश, इस बार भी वैसा ही होता, पर नहीं हुआ।
साजिद-वाजिद दोनों भाई हैं और इनकी जोड़ी ने तमाम फिल्मों वांटेड, पार्टनर, मुझसे शादी करोगी, दबंग, दबंग 2, दबंग 3, प्यार किया तो डरना क्या, हैलो ब्रदर, खौफ, बाग़ी, मिट्टी, माँ तुझे सलाम, तुमको ना भूल पायेंगे, क्या यही प्यार है, हम तुम्हारे हैं सनम, शरारत, तेरे नाम, चोरी चोरी, गर्व, सावन, शादी करके फँस गया यार, वेलकम, हीरोज, ज़िन्दगी तेरे नाम, हेलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, ढूंढते रह जाओगे, कल किसने देखा, वीर, नो प्रॉब्लम, टेल मी ओ खुदा, मिले ना मिले हम, तेज़, हाउसफुल २, राउडी राठौड़, तेरी मेरी कहानी, एक था टाइगर, सन ऑफ सरदार, रंगरेज़, हिम्मतवाला, इश्क़ इन पेरिस, बुलेट राजा, जय हो, मैं तेरा हीरो, हीरोपंती, दावत-ए-इश्क़, तेवर, क्या कूल हैं हम ३, जुड़वा २, सत्यमेव जयते, फैमिली ऑफ ठाकुरगंज आदि में संगीत दिया। लॉकडाउन के दौरान सलमान खान के गाने हिन्दू मुस्लिम भाई भाई... को कंपोज किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इनके संगीत से सजे तमाम गीतों ने लोगों के दिलों में जगह बनाया। कुछ ने तो अलग धूम मचाया जैसे मुन्नी बदनाम हुई..., फेविकोल से..., मुन्ना बदनाम हुआ... आदि।
वाजिद तबला नवाज़ उस्ताद शराफत ख़ान के बेटे हैं और इन्हें कई सिंगिंग रिएलटी शो में बतौर जज देखा जा चुका है। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई मुंबई में ही की और स्नातक की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज से की थी। फिल्मों में ढेरों सुरीले गीत रचने वाले वाजिद अली ने बहुत जल्द हमसे मुंह मोड़ लिया। संगीत का यह दीवाना हम सबका जिया चुराकर दग़ाबाज़ी कर गया। सच में, हम तो यही कहेंगे कि वाजिद भाई, आप दग़ाबाज़ हो, बावजूद इसके, अल्लाह आपको जन्नत बख्शें....

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>