बिंदिया, राखी, सावन, झूले, बिन बिटिया बेकार
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का संदेश देगी दिल्ली की यष्वी
नई दिल्ली, योगराज शर्मा। लडकियां आज हर क्षेत्र मे कंधे से कंधा मिलाकर लडकों की बराबरी कर रही है। इसके बावजूद कई राज्यों में लिंगानुपात कम होने की समस्या पर जागरुकता फैलाने के लिए एक खास गाना शूट हो रह है। गाने के बोल हैं- बिंदिया राखी, सावन झूले, बिन बिटिया बेकार। कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का संदेश देने वाले इस गीत को गाया और संगीतबद्ध किया है राजू सक्सेना ने। इस गाने में तीन साल की बाल कलाकार यष्वी बक्शी मुख्य भूमिका में होगी। बहुत ही मासूम, अपनी मर्जी चलाने वाली और बहुत ही एक्टिव इस बच्ची ने पूरी फिल्म में खास एक्टिंग की है। इस वीडियो के निर्माता निर्देशक योगराज शर्मा और सहनिर्माता लवली बक्शी के अनुसार गाने को पूरे देश में प्रसारित करने के साथ इसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को समर्पित किया जाएगा। साथ ही इस नारे को शुरु करने वाली हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी सौंपा जाएगा। ताकि इसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके। इस गाने के निर्माण मे दो सामाजिक संस्थाएं य़ष्वी महिला व बाल विकास और आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट मुख्य भूमिका मे है। इनके सहयोग से दिल्ली एनसीआर की विशेष लोकेशन और आधुनिक तकनीक से ये गाना शूट हो रहा है। प्रोडक्शन कंट्रोलर है योगराज फिलम्स एंड फैशन, दिल्ली।