नरेंद्र भंडारी: /ऑनलाइन / डिजिटल मीडिया के साथियो,
PBNS, Digital News Service of India’s Public Broadcaster, has Breaking News and latest updates on developing stories from India and across the Globe. This platform also provides you unique Indian perspective on every global/local issue concerning India’s national interest.Media Houses, News Channels and Web Portals may source this and other text reports, videos etc from the Telegram Channel of PBNS with due attribution.
All news/feature/programme content, in the form of Videos/Articles/Tweets, is available real time on Mobile Phones/Smart phones through our Telegram Channel - https://t.me/pbns_india
If required, broadcast quality Hi-Res version videos can be made available on request separately.
ऑनलाइन / डिजिटल मीडिया के साथियो के लिये विशेष ।
Regards
नरेंद्र भंडारी ,
राष्ट्रीय महासचिव,
वर्किग जॉर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया
2
न्यूज़ फ़ैलाने वाले लोगों से सावधान रहें सभी पत्रकार : अनूप चौधरी
नई दिल्ली : वर्किग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुआई में आज एक मीटिंग हरियाणा भवन के मिडिया सेंटर में रखी गईं जिसमे वर्किग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया (WJI) दिल्ली ऒर राष्ट्रीय कार्यकारणी द्वारा पत्रकारों के हित ऒर उथान के लिए किये गए कार्यो की समीक्षा की गईं जिसमे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने बताया की WJI ने पत्रकारों के हित में बहुत अग्रणी काम किये है जिसमे सबसे पहले भारत सरकार से डिजिटल मिडिया को मान्यता दिलाना मील का पत्थर साबित हो रहा है अब सोशल मीडिया पर कार्यरत पत्रकार अपने आप को उपेक्षित महसूस नहीं करते राष्ट्रीय महा सचिव नरेन्द्र भंडारी ने बताया की यूनियन के द्वारा किये गए कार्यो की एक जानकारी फोल्डर के माध्यम से दिल्ली ऒर देश के पत्रकारों के समक्ष जल्दी ही प्रस्तुत की जाएगी आने वाले कुछ दिनों में वर्किग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया अपने सदस्यों के लिए एक ग्रुप इंश्योरेंस देने जा रही है जो विल्कुल निःशुल्क होगा कोरोना काल में पत्रकारों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा है लिहाज़ा ये ग्रुप इंश्योरेंस बहुत उपयोगी होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा की कुछ पत्रकार जानबूझकर फेक न्यूज़ फैला रहें है हमें ऐसे पत्रकारों से सावधान रहना होगा देश का नागरिक ऒर पत्रकार होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है की हमारे लिए राष्ट्र प्रथम होना चाहिए वर्किग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष संदीप शर्मा ऒर महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया की दिल्ली यूनिट द्वारा जल्दी ही एक मीडिया डायरेक्टरी जारी की जाएगी जो पत्रकारिता क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी महासचिव दिल्ली देवेंद्र सिंह तोमर ने कहा की हम पत्रकारों की तमाम मांगो को लेकर एक महीने तक जन प्रतिनिधयों ज्ञापन देने का काम कर रहें है ज्ञापन में दी हुई मांगों को मांगे जाने तक हमारा यह अभियान जारी रहेगा यदि पत्रकारों की मांगों को नहीं माना गया तो वर्किग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया अप्रेल महीने से बड़े पैमाने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी के आलावा दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष संदीप शर्मा महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदीप सिंह उपाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी. अशोक धवन कोषाध्यक्ष नरेन्द्र धवन के अलाबा धर्मेंद्र भदौरिया अशोक सक्सेना ईश मलिक लक्ष्मण इन्दोरिया विजय वर्मा राजेश तंवर प्रीतपाल सिंह मौजूद रहे