Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

कोरोना के इलाज में कहाँ हो रही हैं गलती??

$
0
0

 *गलती कहां हो रही है?*


✓बीमारी को पहचानने में देरी।

✓बीमारी को स्वीकार करने में देरी।

✓इलाज शुरू करने में देरी।

✓कोरोना (RTPCR) टेस्ट कराने में देरी।

✓लक्षण होने के बावजूद टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार करना और तुरंत इलाज शुरू नही करना।

✓बीमारी की गंभीरता को समझने में देरी।

✓दवाइयों से डर के कारण सारी दवाइयां खाने के बजाय आधी अधूरी दवाइयां खाना।

✓पांचवे या छठे दिन तबियत ज्यादा खराब होने पर भी CT और ब्लड टेस्ट नहीं कराना।

✓दूसरे स्टेज का ट्रीटमेंट (स्टीरॉयड) छठे दिन से शुरू नहीं करना और इसमें देरी करना।

✓Steroid की अपर्याप्त डोज लेना।

साथ में anticoagulent (खून पतला करने और खून में थक्का बनाने से रोकने की दवा) न लेना।

✓ऑक्सीजन लेवल नापने में लापरवाही के कारण ऑक्सीजन लेवल गिरने (Hypoxia) को समय से पकड़ न पाना।

✓ऑक्सीजन गिरने पर अस्पताल पहुंचने में देरी।

✓छठे दिन HRCT टेस्ट में 15/25 या उससे ऊपर का स्कोर आने पर भी घर में इलाज और तुरंत अस्पताल में भर्ती हों कर intravenous (इंजेक्शन से) ट्रीटमेंट न लेना।


*ध्यान रखें, पहला हफ्ता आपके हाथ में* 

*दूसरा हफ्ता आपके डॉक्टर के हाथ में* 

*और तीसरा हफ्ता भगवान के हाथ में।* 


आइए इस संदेश को सभी 130 करोड़ भारतीयों तक पहुंचाएं।


कृपया अधिक से अधिक शेयर करें और क्रम को टूटने न दें...


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>