Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ महाभियान

 प्रिय देशवासियों,

 

कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ महाभियान 


आप भी इस अभियान के भागीदार बने इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें


जैसा कि आप सभी लोग देख रहे हैं कि  समूची दुनिया कोरोना वायरस से ग्रसित है... अपना देश भारत भी इससे अछूता नहीं है... भारत का हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश वायरस जनित बीमारी से जूझ रहा है... अब तक करोड़ो लोग इस वायरस जनित बीमारी के संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और  लाखो लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं...


 ऐसा नहीं है कि इस बीमारी से बचा नहीं जा सकता है... जी हां, इस वायरस जनित बीमारी से बचा जा सकता है... 

होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में कुछ ऐसी दवाइयां हैं, जिनका सेवन करके आप खुद बच सकते हैं और अपने परिजनों, आस-पास के लोगों, रिश्तेदारों और तमाम दूसरे लोगों को बचा सकते हैं... बस आपको एक छोटा सा संकल्प लेना है कि वायरस जनित इस बीमारी से बचने और बचाने के लिए आप अपने आसपास-- 10 परिवारों को ये  होम्योपैथी दवा दे तो... इस तरह आप लोगों को वायरस जनित बीमारी से बचाने के लिए हमारी तरफ से शुरू की गई मुहिम का हिस्सा बनकर समाज और राष्ट्र को बचाने और मजबूत बनाने का पुण्य कार्य करेंगे...

ये दवाएं एक शक्तिशाली इम्यून बूस्टर है। जो लोग इन दवाओं का सेवन कर रहें है वे सभी सुरक्षित है


1.Arsenic album 200+ Ipecac 200 सुबह और शाम ले


 2 .Eupatorium per 200+ china 200 सुबह और शाम ले


3. Belladonna 200+Rhus tox 200 सुबह और शाम ले


4.Nux vom 200.रात को सोते समय ले


इन दवाओं का लगातार सेवन कर सकते हैं, इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नही है ये मेरा अपना अनुभव है।


नोट :- ये दवा डॉक्टर की सलाह पर ही लें


डॉ तोमर होम्योपैथिक क्लिनिक,51,सिंधिया हॉउस ,कनॉट प्लेस,नई दिल्ली

मोबाईल 9810616917, 9818456066


जय हिंद!


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>