Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

सेवानिवृति का आनंद*

$
0
0

 *सेवानिवृति का आनंद*

मजा रिटायरमेंट का  ,

सबसे है अनमोल |

जो भी आपको बोलना ,

बोलो दिल को खोल ||

-

सब बंधन से मुक्त हो ,

हो जाते आजाद ,

अपने मन की आप सब ,

कर सकते हैं बात ||

-

नही तबादले की फिक्र,

नहीं फटाफट टूर |

इस किचकिच से सदा को ,

हो जाते हैं दूर ||

-

खुले मंच पर बोलिये ,

खूब ठोकिये  ताल |

बांका हो सकता नहीं ,

कभी एक भी बाल ||

-

बाद रिटायरमेंट के ,

जो करते हैं याद |

वे ही सच्चे मित्र हैं ,

इस दुनियां में आज ||


नही मांगना किसी से ,

कोई भी सी एल ।

और नही अब चाहिये ,

कोई भी ई एल ।।

-

नही जी हजूरी किसी की ,

हुआ टेंशन दूर ।

खूब पेंशन मिल रही ,

है चैहरे पर नूंर ।।

-

नही किसी का फोन है ,

नहीं किसी की डांट ।

अपने घर में मस्त हैं ,

करते पूजा पाठ ।।

-

आफिस की चिन्ता नहीं, 

नहीं काम का बोझ ।

नारायण भगवान की ,

पूजा करिये रोज ||

-

 अपना आफिस बन गया ,

अब अपना परिवार |

हर दिन अब तो हो गया ,

छुट्टी का इतवार ।।

-

श्रीमती के हाथ की ,

अदरक वाली चाय ।

बैठ साथ में पीजिये,

लीजे चना चबाय।।


एक साथ घर बैठकर ,

करिये हंसी मजाक |

जीवन का आनंद है ,

साठ साल के बाद ||

🙏🙏🙏🙏🙏


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>