आज टी एन शेषन की दूसरी पुण्य तिथि है....
शेषन ने राजीव गांधी को फोन मिला कर कहा की वो तुरंत उनसे मिलने आना चाहते हैं. जब वो वहां पहुंचे तो राजीव गांधी थोड़ी उत्सुकता से अपने ड्राइंग रूम में उनका इंतजार कर रहे थे. शेषन ने सिर्फ पांच मिनट का समय उनसे मांगा था लेकिन बहुत जल्दी ही वो समय बीत गया. राजीव ने जोर से आवाज लगाई, द फैट मैन इज हियर. क्या आप हमारे लिए कुछ चोक्लेट्स भिजवा सकते हैं ? चॉकलेट शेषन और राजीव दोनों की कमज़ोरी थी. थोड़ी देर बाद राजीव ने शेषन को मुख्य चुनाव आयुक्त का पद स्वीकार करने के लिए अपनी सहमति दे दी, लेकिन वो इससे बहुत खुश नहीं थे. वो जब उन्हें दरवाजे तक छोड़ने आए तो उन्होंने उन्हें छेड़ते हुए कहा वो दाढ़ी वाला शख्स उस दिन को कोसेगा जिन दिन उसने तुम्हें मुख्य चुनाव आयुक्त बनाने का फ़ैसला किया था. दाढ़ी वाले शख्स से राजीव गांधी का मतलब प्रधानमंत्री चंद्रशेखर से था.
Raman Hitkari Govindan Kutty Sudhir Bisht
2
46 साल पहले आज ही के दिन बांग्लादेश के चार बड़े नेताओं ताजुद्दीन अहमद, सैय्यद नजरूल इस्लाम, कमरुज्जमा और कैप्टन मंसूर अली की ढाका की एक जेल में हत्या कर दी गई थी. जेलर ने हत्यारों का बाकायदा मंसूर अहमद से परिचय करवाया. अभी वो परिचय करवा रहे थे कि हत्यारों ने ऑटोमैटिक हथियारों से गोली चलानी शुरू कर दी. उन्होंने कुल साठ राउंड गोलियां चलाईं. ये चारों नेता ज़मीन पर गिर गए.बर्बरता का अंत यहीं नहीं हुआ. कराह रहे कैप्टन मंसूर अली को फिर संगीन भोंक कर मारा गया.
Syed Badrul Ahsan Mahendra Ved Raman Hitkari Manmohan Sharma Arun Kumar Jain Arup Banerji Subir भौमिक
हितकारी
आज होमी जहांगीर भाभा की 112वीं जयंती है
होमी भाभा को पांच बार भौतिकी के नोबेल प्राइज के लिए नामांकित किया गया. जे आर डी टाटा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि ,'भाभा उन तीन महान हस्तियों में शामिल थे जिन्हें उन्हें जानने का मौका मिला था. एक थे जवाहर लाल नेहरू, दूसरे महात्मा गांधी और तीसरे होमी भाभा. होमी न सिर्फ़ महान गणितज्ञ और वैज्ञानिक थे बल्कि एक महान इंजीनियर, निर्माता और उद्यानकर्मी भी थे. इसके अलावा वो एक कलाकार भी थे. जितने इंसानों को मैने जाना है और उनमें ये दो इंसान भी शामिल हैं जिनका ज़िक्र मैंने किया है, उनमें से होमी भाभा अकेले शख़्स थे जिन्हें संपूर्ण इंसान कहा जा सकता है.'
Pallava Bagla Raman हितकारी