*
🛑 *यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन(उपजा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जी सी श्रीवास्तव*
🔵 *अखिल भारतीय स्वंतत्र पत्रकार एव लेखक संघ(रेजिस्ट्रेड) के राष्ट्रीय महासचिव श्री दयानंद वत्स*
🟣 *हरियाणा प्रेस क्लब(रेजिस्ट्रेड) के अध्यक्ष श्री मानसिंह वर्मा*
🟥 *वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ( WJI ) दिल्ली. द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकारों के हक की मांग को लेकर 30 मार्च 2022 को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले महाप्रदर्शन का *हरियाणा प्रेस क्लब(रेजिस्ट्रेड) के अध्यक्ष श्री मानसिंह वर्मा* ,*अखिल भारतीय स्वंतत्र पत्रकार एव लेखक संघ(रेजिस्ट्रेड) के राष्ट्रीय महासचिव श्री दयानंद वत्स, *यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन(उपजा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जी सी श्रीवास्तव ने समर्थन किया है।
यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव, श्री नरेंद्र भंडारी, जी को इस बारे में सूचित किया है। यूनियन ने इन सबका आभार जताया है व अन्य पत्रकारो की संस्थाओं से भी 30 मार्च के महाप्रदर्शन का समर्थन करने की अपील की है"
👌🏽👌🏽👌🏽👌🏽👌🏽👌🏽👌🏽👌🏽✌🏾️✌🏾️✌🏾️✌🏾️✌🏾️✌🏾️