आज अटल बिहारी वाजपेई की चौथी पुण्य तिथि है....
एक बार मशहूर पत्रकार एच के दुआ एक संवाददाता सम्मेलन कर करने अपने स्कूटर से प्रेस क्लब जा रहे थे जिसे अटल बिहारी वाजपेई संबोधित करने वाले थे. उस ज़माने में दुआ एक युवा रिपोर्टर हुआ करते थे. रास्ते में उन्होंने देखा कि वाजपेई एक ऑटो को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दुआ ने अपना स्कूटर धीमा करके बाजपेई से ऑटो रोकने का कारण पूछा. बाजपेई ने कहा कि उनकी कार ख़राब हो गई है. दुआ ने कहा कि आप चाहें तो मेरे स्कूटर की पीछे की सीट पर बैठ कर प्रेस क्लब चल सकते हैं. वाजपेई दुआ के स्कूटर पर पीछे बैठ कर उस संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे जिसे वो खुद संबोधित करने वाले थे. वहां वाजपेई के स्वागत के लिए मौजूद जे पी माथुर ने मज़ाक किया, अगले दिन इंडियन एक्सप्रेस की सुरख़ी होगी, 'दुआ टेक्स वाजपेई फ़ॉर अ राइड'
Manmohan Sharma Raman Hitkari Sudhir Bisht Kingshuk Nag NK Singh
एक बार मशहूर पत्रकार एच के दुआ एक संवाददाता सम्मेलन कर करने अपने स्कूटर से प्रेस क्लब जा रहे थे जिसे अटल बिहारी वाजपेई संबोधित करने वाले थे. उस ज़माने में दुआ एक युवा रिपोर्टर हुआ करते थे. रास्ते में उन्होंने देखा कि वाजपेई एक ऑटो को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दुआ ने अपना स्कूटर धीमा करके बाजपेई से ऑटो रोकने का कारण पूछा. बाजपेई ने कहा कि उनकी कार ख़राब हो गई है. दुआ ने कहा कि आप चाहें तो मेरे स्कूटर की पीछे की सीट पर बैठ कर प्रेस क्लब चल सकते हैं. वाजपेई दुआ के स्कूटर पर पीछे बैठ कर उस संवाददाता सम्मेलन में पहुंचे जिसे वो खुद संबोधित करने वाले थे. वहां वाजपेई के स्वागत के लिए मौजूद जे पी माथुर ने मज़ाक किया, अगले दिन इंडियन एक्सप्रेस की सुरख़ी होगी, 'दुआ टेक्स वाजपेई फ़ॉर अ राइड'
Manmohan Sharma Raman Hitkari Sudhir Bisht Kingshuk Nag NK Singh